Bakrid 2023: फिरोजाबाद में मुस्लिमों ने बकरीद पर की गाय की सेवा, फूलों की माला पहनाई और फल खिलाया
Eid Mubarak 2023: राष्ट्रीय मुस्लिम समाज के उपाध्यक्ष सूफी हसन कादरी ने कहा कि गायों की कुर्बानी न करें, इस पर हम कड़ा एतराज उठा रहे हैं और नजर बनाए हुए हैं. कोई ऐसा करता है तो वह हम में से नहीं है.
Eid-ul-Adha 2023: उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजाबाद (Firozabad) में बकरीद (Bakrid) पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक अलग मिसाल पेश की है. मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद पर कुर्बानी न देकर बल्कि गाय की सेवा का संकल्प लिया. मुस्लिम समाज के इस पहल से सभी खुश भी भी हैं. वहीं इस ईद को भी बहुत खास तरीके से समाज के लोग मना रहे हैं. थाना उत्तर क्षेत्र स्थित गौशाला में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच (Muslim Rashtriya Manch) के पदाधिकारी पहुंचे और गाय को पहले माला पहनाई. इसके बाद उन्हें फल आदि खिलाया और आगामी तीन दिनों तक इसी तरह ईद का पर्व मनाने की बात कही.
इन लोगों का कहना था मुस्लिम समाज गाय की सेवा करेगा, उनकी रक्षा करेगा, किसी भी प्रकार से गाय को कोई हानि न हो इसके लिए काम करेगा ताकि आने वाले समय में सभी को गंगा-यमुना की तहजीब विरासत के रूप में मिल सके. इस मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम समाज के उपाध्यक्ष सूफी हसन कादरी ने गायों को माला पहनाई और उनको फल भी खिलाया. उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में तीन दिनों तक लगातार गायों की सेवा की जाए, इसलिए हम फिरोजाबाद जिले में गायों की सेवा कर रहे हैं, जिससे हमारे जिले में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम कायम रहे.
सूफी हसन कादरी ने और क्या कहा?
सूफी हसन कादरी ने कहा कि गायों की कुर्बानी न करें, इस पर भी हम कड़ा एतराज उठा रहे हैं और नजर बनाए हुए हैं. कोई भी ऐसा करता है तो वह हम में से नहीं है और नफरत पैदा करने वालों में से है. ईद उल अजहा के मौके पर लोग कुर्बानी करते हैं. हम गाय की सेवा करेंगे. इससे हिंदू-मुस्लिम भाईचारा का अच्छा संदेश जाए. हमारे हिंदुस्तान के अंदर भाईचारा कायम रहे, मोहब्बत कायम रहे, दंगा-फसाद इससे दूर हो, इसलिए हमने गाय की तीन दिन तक सेवा करने इन्द्रेश कुमार का संकल्प है. वहीं गौशाला की रखवाली करने वाले राजेश का कहना है कि मुस्लिम मंच के लोग हैं, सभी गौ माता की सेवा करने के लिए आए थे, हमने इनका स्वागत किया और सभी मुस्लिम भाइयों ने गौ को माला पहनाई, उन्हें फल खिलाया और सेवा दी.