(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bakrid 2023: सीएम योगी की फटकार के बाद बकरीद की नमाज को लेकर मेरठ पुलिस ने बनाई रणनीति, सड़क पर पढ़ी नमाज तो...
Eid-ul-Adha 2023: गुरुवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. मेरठ के शाही ईदगाह में सुबह सात बजे नमाज प्रस्तावित है. इसके अलावा शहर के हर मस्जिद में नमाज आयोजित कराई जा रही है.
Eid Mubarak 2023: उत्तर प्रदेश (UP) में मुसलमानों के त्योहारों पर सड़क पर होने वाली नमाज अब सरकार की कानून व्यवस्था का हिस्सा बन गई है. राज्य सरकार ने गुरुवार को बकरीद (Bakrid) के दिन सड़क पर होने वाली नमाजों को लेकर प्रतिबंध जारी किया है. मंगलवार शाम को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मेरठ (Meerut) पुलिस-प्रशासन को फटकार लगी है. सीएम योगी ने बीती ईद के दिन सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जताई और आदेश दिया कि बकरीद पर किसी भी सूरत में सड़क पर नमाज न होने पाए.
सीएम योगी के इस आदेश के बाद मेरठ पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. सड़क पर नमाज रोकने को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी धर्मगुरुओं से संवाद के साथ वहां तैनात होने वाले अफसरों के पेंच कस रहे हैं. मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सड़क पर नमाज रोकने को लेकर रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी यह आजादी नहीं होगी और अगर किसी ने सड़क पर नमाज पढ़ी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शाही ईदगाह में सुबह सात बजे होगी नमाज
वहीं एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि गुरुवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. शाही ईदगाह में सुबह सात बजे नमाज प्रस्तावित है. इसके अलावा शहर के हर मस्जिद में नमाज आयोजित कराई जा रही है. नमाज के संदर्भ में स्पष्ट रूप से दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थान और सड़क आदि को अवरुद्ध करके धार्मिक कार्यक्रम न संपन्न कराए जाए, जिसके लिए लगातार पुलिस-प्रशासन लोगों से वार्ता कर रहा है.
एसपी सिटी ने लोगों से की ये अपील
पीयूष कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से अपील के साथ-साथ यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि लोग अपने स्थानीय मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें ताकि ईदगाह पर भीड़ का दबाव कम रहे. इसके अलावा वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की गई हैं. इंटर कॉलेज में दो बार नमाज कराई जा रही है. एक नमाज 6.30 पर होगी और दूसरी अगर कोई छूट जाता है तो ईदगाह की नमाज के बाद वहां पर फिर से नमाज कराई जाएगी. उन्होंने कहा, "मीडिया के माध्यम से मैं हर व्यक्ति से अपील करना चाहूंगा कि नमाज के संदर्भ में जो भी दिशा-निर्देश हैं, इनका सभी लोग पालन करें और प्रशासन का सयगोग करें."