ईद-उल-अजहा से पहले सज गया बकरों का बाजार, ताजनगरी आगरा में बिका 1.5 लाख का बकरा
Agra Goat Market: आगरा के सदर भट्टी में बकरा मंडी लगती है, जहां ईद के मौके बकरा की खरीदारी की जा रही है. मंडी में जो कीमती बकरा आ रहे हैं, उनकी बोली लगाई जा रही है और लाखों रुपये में बकरे बिक रहे हैं.
![ईद-उल-अजहा से पहले सज गया बकरों का बाजार, ताजनगरी आगरा में बिका 1.5 लाख का बकरा Eid Ul Adha Goat worth Rs 1 lakh 50 thousand sold in Agra goat market on the eve of Bakra Eid 2024 ann ईद-उल-अजहा से पहले सज गया बकरों का बाजार, ताजनगरी आगरा में बिका 1.5 लाख का बकरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/2e382ea31f1839722a785807939bf57c1718380898137664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid Ul Adha In Agra 2024: ईद उल अजहा के मौके पर चारों ओर बकरा मंडी सजी हुई और लोग बकरा की खरीदारी के पहुंच रहे हैं. बकरा मंडी में कुछ बकरे वो भी जो चर्चाओं में बने हुए हैं. अलग अलग नस्ल के बकरे मंडी आ रहे हैं, जिनकी कीमत बेहद ऊंची है. कुछ हजार से लेकर लाखों रुपये की कीमत के बकरे मंडी में बिक रहे हैं. बकरा मंडी में आने वाले बकरा अलग अलग रंग में नजर आ रहे हैं. कोई बकरा किसी विशेष नाम का है तो कई की कीमत लाखों में है. लाखों की कीमत वाले बकरे के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं.
ईद के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरा की खरीदारी की जा रही है. बकरा मंडी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और अपनी अपनी पसंद का बकरा खरीद रहे हैं. आगरा के सदर भट्टी स्थिति बकरा मंडी में बड़ी संख्या में बकरा पहुंचे हुए हैं, जिनकी कीमत भी अलग अलग है. 5 हजार रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक के बकरा बिक रहे हैं. आगरा में एक बकरा बिका है, जिसकी कीमत 1.55 लाख रुपये है. बकरा भी ऐसा जिसे देखने के लिए लोग जमा हो रहे हैं. बकरा के ऊपर लंबे लंबे बाल हैं और हाइट भी ऊंची है.
बकरे की लगाई जा रही बोली
आगरा के सदर भट्टी में बकरा मंडी लगती है, जहां ईद के मौके बकरा की खरीदारी की जा रही है. मंडी में जो कीमती बकरा आ रहे हैं, उनकी बोली लगाई जा रहा है. आगरा मंडी में बिका बकरा की कीमत 1.55 लाख रुपये है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या पहुंचे थे. कीमती बकरा की चर्चा खूब हो रही है और ये बकरा भी दिख भी अलग रूप में है. शरीर पर बड़े बड़े बाल है, जिससे बकरा अलग ही लग रहा है.
ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण और मनाए जाने वाले दिनों में से एक है. ईद उल अजहा के बारे में याद रखने वाली एक बात यह है कि हर साल इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं होती है कि यह कब मनाया जाएगा और यह चांद के दीदार पर निर्भर करता है. आमतौर पर, ईद उल अजहा पहले खाड़ी क्षेत्रों में और फिर भारत और दक्षिण एशिया में मनाया जाता है. इस साल, 2024 में, ऐसा कहा जा रहा है कि ईद उल अजहा रविवार, 16 जून की शाम को शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: संगीत सोम और संजीव बालियान की जुबानी जंग पर योगी के मंत्री की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)