Eid Ul Fitr 2022: दो साल बाद ताजमहल में हुई ईद की नमाज, फ्री में दी गई सभी को एंट्री
ताजमहल में आज ईदुल फितर के मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने ताजमहल में नमाज अता कर अमन चैन की दुआ मांगी.
Agra News: दो साल बाद मंगलवार को ईद के मौके पर ताजमहल में सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक लोगों को फ्री एंट्री दी गई. मंगलवार को ईदुल फितर के मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने ताजमहल में नमाज अता कर अमन चैन की दुआ मांगी. पुरातत्व विभाग द्वारा ताजमहल को ईद के मौके पर दो घंटे के लिए फ्री में पर्यटकों और नमाजियों के लिए खोला गया. इस दौरान सुबह से ही नमाजियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल पहुंचे थे. आपको बता दें कि कोरोना के वजह से साल 2020 और 2021 में ताजमहल बंद था जिसके वजह से ईद पर नमाज के लिए लोगों को यहां प्रवेश नहीं मिल सका था.
2 वर्ष बाद ईद पर खुला ताजमहल
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण साल 2020 और 2021 में ताजमहल दो वर्षों के लिए बंद था. इस दौरान इसे ईद के मौके पर भी नहीं खोला गया था. पर मंगलवार को दो वर्षों के इंतजार के बाद ईद के मौके पर ताजमहल को खोला गया. ईद के मौके पर सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ताजमहल की मस्जिद में नमाज शुरू हुई. नमाज के बाद अमन-चैन की दुआ मांगी गई. वहीं इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
ताज महल में दी गई फ्री एंट्री
ईद के मौके पर ताजमहल में सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक पर्यटकों और नमाजियों के लिए फ्री में एंट्री दी गई. ईदुल फितर के मौके पर हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने ताजमहल में नमाज अता कर अमन चैन की दुआ मांगी. ताज के अंदर नमाज का यह मौका दो सालों बाद आया था. दरअसल, कोरोना के कारण 2020 और 2021 में ताजमहल बंद था और यहां ईद के मौके पर भी नमाज अदा नहीं हो पाई थी.
यह भी पढ़ें:
Eid Al Fitr 2022: एनसीआर में सड़क पर नहीं पढ़ पाएंगे नमाज, जानें ईद पर नोएडा और गाजियाबाद में क्या है गाइडलाइन