Eid Ul Fitr 2022: एटा में पहली बार सड़क पर नहीं पढ़ी गई नमाज, DM, SSP समेत अलर्ट पर रहा प्रशासन
एटा (Etah) जनपद मुख्यालय पर पुरानी ईदगाह और नई ईदगाह में सबसे पहले ईद की नमाज (Eid Ul Fitr) पढ़ी गयी. पूरे एटा जनपद में लगभग 140 मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गयी.
UP News: एटा (Etah) जनपद मुख्यालय पर पुरानी ईदगाह और नई ईदगाह में सबसे पहले ईद की नमाज (Eid Ul Fitr) पढ़ी गयी. पूरे एटा जनपद में लगभग 140 मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गयी. इस दौरान जनपद में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांति पूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई. ये पहला मौका था एटा जनपद में पहली बार था जब सड़क पर ईद की नमाज नहीं हुई.
सुरक्षा के साथ सफाई का भी रखा गया ध्यान
इस अवसर पर एटा के जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल और एसएसपी उदय शंकर सिंह लगातार भ्रमण कर कानून और व्यवस्था का जायजा लेते रहे. मस्जिदों के आस पास साफ सफाई की व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया था. जिला प्रशासन ने सभी धर्म के धर्म गुरुओं के साथ पूर्व में ही बैठक कर सामंजस्य स्थापित कर लिया था. उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार के निर्देशों से अवगत करवा दिया गया था. एटा जनपद में इस बार अलविदा नमाज और ईद की नमाज को शकुशल संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें भी की गईं थी. प्रत्येक दिन पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रही थी.
क्या बोले जिलाधिकारी?
इस अवसर पर एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद में शासन के और उच्च न्यायालय के निर्देश पर जनपद में थाना स्तरीय बैठकें सभी धर्म गुरुओं के साथ कि गयी थी. सभी के सहयोग से आज पूरे जनपद में ईद की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न कराई गई है. लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं. इतिहास कायम करते हुए शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई है.
क्या बोले एसएसपी?
इस अवसर पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि पूरे जनपद में 120 मस्जिदों और 19 ईदगाहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई है. इससे पूर्व सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक करके सभी को उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार के निर्णय से अवगत करा दिया गया था. शांति व्यवस्था के लिये प्रत्येक थाना स्तर पर फ्लैग मार्च कर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गयी थी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आज परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के त्योहार भी शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Eid Al Fitr 2022: एनसीआर में सड़क पर नहीं पढ़ पाएंगे नमाज, जानें ईद पर नोएडा और गाजियाबाद में क्या है गाइडलाइन