भदोही, एबीपी गंगा। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 8 शातिर ठगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। ये ठग देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। पुलिस के मुताबिक, ठगों ने अब तक लोगों से करीब 250 करोड़ रुपये ठगे हैं।


पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी ठग बिहार में पटना जिले की रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से तीन लाख रुपये नकद, 22 सिम कार्ड, 28 एटीएम कार्ड, चार चेकबुक, तीन पासबुक, एक सेन्ट्रल पे कार्ड, एक मेट्रो कार्ड और दो लैपटॉप बरामद हुआ है। ठगों के पास से 18 रजिस्टर भी मिले हैं जिनमें ठगी के शिकार लोगों का हिसाब दर्ज किया गया था।


15 हजार लोगों को बनाया शिकार
पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये ठग 2016 से सक्रिय है। इन ठगों ने अलग-अलग प्रदेशों में करीब 15 हजार लोगों को अपना शिकार बनाया है। गिरफ्तार ठगों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह हल्दीराम, एमआरएफ, डोमिनोज पिज्जा, बजाज फायनेंस सहित देश की कई बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फर्जी खाते में पैसा जमा करा कर उसे निकाल लेते थे।


गिरफ्त में आए ठगों के नाम निक्कू पटेल, चन्दन पटेल, सनी पटेल, अमित पटेल, सुजीत पटेल, राहुल यादव, मनीष कहार, जीसू पटेल हैं।