मुजफ्फरनगर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता के भाई की हत्या करने के लिए तीन भाइयों समेत आठ व्यक्तियों को मंगलवार को दोषी ठहराया गया। नसीम की नौ साल पहले उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह जिले की एक अदालत में सुनवाई के लिए जा रहा था।


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राधे श्याम यादव ने आठ व्यक्तियों को दोषी ठहराया और 29 अगस्त को दोषियों को सजा का ऐलान होगा। अभियोजन के वकील पवन कुमार सिंघल ने बताया कि यह मामला 26 मई 2010 का है। उस वक्त सपा नेता मेहराजुद्दीन के भाई नसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह ककरोली थाना-क्षेत्र के तेवड़ा में एक अदालत में सुनवाई के लिए जा रहे थे।


मृतक के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें 10 लोगों पर कत्ल में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। मेहराजुद्दीन सपा का पूर्व जिला महासचिव है।


अदालत ने आठ आरोपियों को दोषी ठहराया है जिसमें तीन भाई अरशद, रगीब और रौनक के साथ ही नजीर इम्तियाज़, अफज़ाल, अब्दुल और समद शामिल हैं। प्राथमिकी में नामजद आलम और फरमान की मुकदमे के दौरान मौत हो गई थी।