कोरोना वायरस: ग्रेटर नोएडा के GIMS में 8 लोग हुए ठीक, अबतक 75 मरीज भेजे जा चुके हैं घर
ग्रेटर नोएडा के GIMS से मंगलवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. सभी को 15 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है. अबतक जिम्स से 75 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं.
ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा. जहां आठ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. ये सभी अब स्वस्थ हैं और इन्हें ग्रेटर नोएडा के GIMS से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. डिस्चार्ज होने के बाद सभी के चेहरे पर खुशी नजर आई. सभी को 15 दिनों तक होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है. वर्तमान में 75 मरीज जिम्स से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण और जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में चौतरफा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.
इस श्रृंखला में जिम्स संस्थान में वहां के निदेशक के नेतृत्व में सभी डॉक्टर्स की टीम लगातार कड़ी मेहनत करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पर प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएं उपब्ध करा रही है और जिसका परिणाम भी नजर आ रहा है. जिम्स से लगातार संक्रमित मरीज ठीक हो-होकर अपने घर जा रहे हैं. मंगलवार को जिम्स से 8 और मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Noida मार्च से नहीं मिला मजदूरों को वेतन, नामी एक्सपोर्ट कंपनी के श्रमिकों ने किया फैक्ट्री का घेराव