बरेली, एबीपी गंगा। बरेली के फरीदपुर से गुजरात में मजदूरी करने जा रहे मजदूरों से भरी बस राजस्थान के अजमेर में एक ट्रक से जा भिड़ी, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गये। वही करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।


फरीदपुर तहसील के मोहल्ले फर्रखपुर के करीब 80 लोग पूरे परिवार के साथ रोजी रोटी की तलाश में एक डीलक्स बस में भरकर गुजरात गए थे। ये सभी गुजरात में ईट भट्टे पर काम करते हैं। 21 सितंबर को फरीदपुर से ये बस गुजरत के लिए रवाना हुई, बस जैसे ही राजस्थान के अजमेर पहुंची तभी वहां बस ड्राइवर के ओवरटेक करने की वजह से बस ट्रक से जा भिड़ी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग इस हादसे में घायल हो गए। वही हादसे में घायलों में करीब आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को अजमेर के ही अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वही बस में सवार मंजूर अली का कहना है कि बस का ड्राइवर शराब पीये हुए था और ट्रक को ओवरटेक कर रहा था जिस वजह से ये हादसा हो गया।


वही सभी शवों का अजमेर में ही पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सभी शवों को फरीदपुर लाकर दफना दिया गया। वही इस मामले में एसडीएम विशु राजा का कहना है कि इस हादसे में 8 की मौत की सुचना मिलने पर वो मृतकों के घर गए और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है।


मृतकों के नाम इस प्रकार हैं..


1- मेहरूनिसा पुत्री बातून शाह
2- नियाज अली, ईंट भट्टा ठेकेदार
3- इमरान
4- इदरिस
5- शबनम उर्फ शबाना पत्नी गुड्डू अली
6- आरिफ
7- अलीना
8- तीन साल की एक रुबीना बच्ची