अमरोहा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में 24 घंटे में 8 कोरोना  पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप सा मच गया है। जिसके चलते मंगलवार को अमरोहा प्रशासन के द्वारा शहर में सेनेटाइजर के छिड़काव का विशेष अभियान चलाया गया। साथ ही, अमरोहा पुलिस के द्वारा  शहर के मुख्य चौराहे पर बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों पर सीसीटीवी के द्वारा नजर रखी जा रही है और  ड्रोन कैमरे से भी  उन क्षेत्रों की निगरानी हो रही है, जहां छोटे-छोटे मकान हैं, छोटे रास्ते हैं।


लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले के चलते अब अमरोहा प्रशासन के लिए कोराना जैसी वैश्विक महामारी मुसीबत बन गया है। लगातार कोरोनावायरस के मरीज बढ़ने के बाद मंगलवार को अमरोहा नगर पालिका के द्वारा दो दर्जन से ज्यादा वाहन व सफाई कर्मी सैनिटाइजर के लिए उन इलाकों में भेजे गए, जहां कोरोना वायरस  के मरीज मिले हैं।



बता दें कि 24 घंटे के अंदर अमरोहा में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। जिन इलाकों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है और वहां सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इन इलाकों के पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है। गलियों व छतों पर लोग इकट्ठे न हो, इसके लिए भी पुलिस सतर्क है। अमरोहा पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बेवजह घूमने वाले युवकों पर नजर रखी जा रही है।



अमरोहा के डीएम उमेश मिश्र ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा सेनेटाइजेशन करने वाले वाहनों व सफाई कर्मियों को उन उन इलाकों में भेजा गया है, जहां यह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।


यह भी पढ़ें: