दिवाली से पहले ही बुझ गया घर का चिराग, करंट लगने से 8 साल के मासूम बच्चे की मौत
UP News: पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. मृतक बच्चे के परिजनों ने फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए है और इसके साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
Kannauj News: कन्नौज जिले के सौरिख थाना इलाके में लापरवाही के चलते एक मासूम बच्चे को अपनी जान गवानी पड़ी है. बताया जा रहा गाँव में लगे सरकारी पानी के फ्रीजर से पानी पीते समय अचानक करंट लगने से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत का खबर मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. मृतक बच्चे के परिजनों ने फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अरूहो गांव के विटला देवी स्कूल के पास की है. यहाँ सरकारी पानी के फ्रीजर में रणवीर सिंह का 8 वर्षीय बेटा प्रबल पानी पीने गया था. इसी दौरान फ्रीजर में करंट उतर आया और प्रबल करंट की चपेट में आ गया. जिससे प्रबल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आसपास के लोगों ने जब देखा तो इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. घटना की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन तबतक उसकी मौत चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जाता है कि रणवीर सिंह के पांच बच्चे हैं. चार लड़के एक लड़की है. जिसमें प्रबल सबसे छोटा था. गांव की प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र भी था. मृतक प्रबल के चाचा ने बताया कि फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार से कई बार इस बात की शिकायत की गई थी कि फ्रीजर में करेंट आ रहा है. इसको ठीक करवा दे. लेकिन जिम्मेदारों ने एक न सुनी अंत में एक मासूम बच्चे को अपनी जान गवानी पड़ी. वही पुलिस का कहना था कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 10 लाख में हुई थी मर्डर की डील, पुलिस ने हत्याकांड से पहले ही तीन बदमाशों किए गिरफ्तार