रायबरेली: सुतली बम धमाके में बुरी तरह घायल हुई बच्ची, खेल-खेल में लगा दी थी आग
रायबरेली के गजागंज इलाके में आठ साल की एक बच्ची ने खेल-खेल में सुतली बम में आग लगा दी. बम धमाके में जोरदार विस्फोट के बाद बच्ची के पैर की हड्डी टूट गई.
रायबरेली. गजागंज थाना इलाके के महियर गरबी में सुतली बम से जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे एक बच्ची के पैर की हड्डी टूट गई. बुरी तरह घायल हुई बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. बच्ची को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज किया गया.
खेल-खेल में लगाई बम में आग 8 वर्षीय बच्ची अन्य बच्चों के साथ अपने घर के बाहर खेल रही थी. महिमा को रास्ते में ही सुतली में लपेटा हुआ एक बम मिला. खेल-खेल में महिमा ने उसमें आग लगा दी जिसके बाद जोरदार विस्फोट हो गया. ये धमाका इतना जबरदस्त था कि इसमें बच्ची के पैर की हड्डी तक टूट गई. महिला की चीख-पुकार के बाद उसकी मदद के लिए परिजन और आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दौड़े. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हालत सही ना होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिमा को भर्ती करा कर उपचार शुरू कर दिया.
महिला के पास इतना शक्तिशाली सुतली बम कहां से आया, इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: