झांसी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से 8 साल के मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सीपरी थाना क्षेत्र के ग्राम केशवपुर में आठ साल के मासूम बच्चे की लाश एक बक्शे में बंद बरामद हुई है। मृतक मासूम के परिजनों ने बच्चे के चाचा पर ही उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, बच्चे का चाचा फरार चल रहा है।


बक्शे में बंद मिला अंशुल का शव

ये सनसनीखेज मामला सीपरी थाना क्षेत्र के ग्राम केशवपुर का है। इसी गांव में मुकेश राजपूत अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। रविवार दोपहर एक बजे करीब मुकेश का आठ साल का बेटा अंशुल अचानक गायब हो गया। पूरा परिवार अंशुल की खोजबीन में जुट गया, लेकिन अंशुल का कहीं कुछ पता नहीं चला। लेकिन देर रात परिजनों ने अंशुल के चाचा राजकुमार के घर एक बक्शे में उसका शव बरामद किया। यूं अपने ही चाचा के घर में बक्शे में बंद अंशुल को देख सभी के होश उड़ गए।


पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

आनन-फानन में परिजनों ने उसे बक्शे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सीपरी थाना प्रभारी संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आठ वर्षीय अंशुल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सगे चाचा पर हत्या का आरोप

परिजनों ने अंशुल के चाचा राजकुमार पर ही उसकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, चाचा राजकुमार भी मौके से फरार हो गया। है।  इस बीच एसएसपी डॉ ओपी सिंह, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।


पुलिस का बयान

झांसी एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने बताया कि सीपरी थाना अंतर्गत के केशवपुर गांव में आठ वर्षीय मासूम रविवार को गायब हो गया था। बच्चे के परिजन उसके गुम होने की तहरीर लेकर आए थे। उसके बाद पता चला कि बच्चे का शव उसके सगे चाचा के घर में बक्से के अंदर मिला है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है । मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


यह भी पढ़ें: