लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी की राजधानी लखनऊ में 16 फरवरी से एकल परिवर्तन कुंभ की शुरुआत हो रही है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से ढाई लाख लोग शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के पहले दिन स्वराज सेनानी सम्मान दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 फरवरी को कार्यक्रम के दूसरे सेशन का उद्घाटन करेंगे और 18 फरवरी को लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस एकल परिवर्तन कुंभ का समापन करेंगे।


बता दें कि देश के ग्रामीण, वनवासी और वंचित तबकों के 30 लाख से अधिक बच्चों को बुनियादी शिक्षा से भारत निर्माण में जुटे एकल अभियान को जनांदोलन में बदलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए लखनऊ में 16-18 फरवरी तक परिवर्तन कुंभ और पर्यावरण सुधारने की दिशा में 'एक छात्र एक पेड़' गोद लेने के कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है।


गुरुवार को परिवर्तन कुंभ की जानकारी देते हुए भारत लोक शिक्षा परिषद के न्यासी और न्यास बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन यानी 16 फरवरी को रमाबाई अंबेडकर मैदान में स्वराज सेनानी सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्तर भारत के 20 हजार गांवों से एक लाख से अधिक लोग एकत्रित होंगे।


उन्होंने बताया कि 17-18 फरवरी को परिवर्तन कुंभ की शुरुआत डॉ.राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ.अंबेडकर सभागार में होगी। जिसमें अगले पांच सालों की कार्ययोजना पर मंथन होगा। साथ ही, गत पांच सालों में हासिल उपलब्धियों की भी समीक्षा की जाएगी।


गौरतलब है कि एकल अभियान के तहत पूरे देश में एक लाख से ज्यादा एकल विद्यालय हैं। ये खासतौर से आदिवासी वनवासी क्षेत्रों में ही खोले जाते हैं, इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जैविक खेती, नैतिक शिक्षा, स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया जाना है। संघ के अनुषांगिक संगठन एकल अभियान के तहत इन स्कूलों में एक अध्यापक ही बच्चों को पढ़ाता है । पूरे देश में 30 लाख छात्र एकल विद्यालय में पढ़ते हैं । उत्तर प्रदेश में भी 22 हज़ार एकल विद्यालय हैं। विदेश में भी इसके 82 चैप्टर हैं। यूरोप ऑस्ट्रेलिया से भी प्रतिभागी इस परिवर्तन कुंभ में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ आ रहे हैं। जो ढाई लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे उनके रहने और खाने का इंतजाम संघ के स्वयंसेवकों को दिया गया है। लखनऊ के 50 हज़ार परिवार से संपर्क करके इन लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है।


यह भी पढ़ें:


लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में बार एसोसिएशन के मंत्री पर देसी बम से जानलेवा हमला..कई वकील घायल

UP: हंगामेदार रहा बजट सत्र का पहला दिन, धरने पर बैठे सपा विधायकों ने की सरकार की घेराबंदी