Dream Girl: एकता कपूर ने बताया, आखिर आयुष्मान को क्यों मिला 'पूजा' का किरदार
एकता कपूर ने बताया आखिरकार आयुष्मान खुराना को फिल्म ड्रीमगर्ल में पूजा का किरदार क्यों मिला। वहीं, आयुष्मान का अपने इस किरदार पर क्या कहना है, पढ़ें इस खबर में...
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। अपनी डेब्यू फिल्म 'विक्की डोनर' से ही आयुष्मान खुराना ने ये साबित कर दिया था कि वो बॉलीवुड में छोटी पारी खेलने नहीं आए हैं। उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही, लेकिन इसके बाद बैक-टूक-बैक....बेवकूफियां, हवाईजादा, नौटंकी साला, मेरी प्यारी बिंदु जैसी फ्लॉप फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बावजूद आयुष्मान कभी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के गोल से नहीं भटके और फिर उन्होंने साल 2015 में 'दम लगा के हईशा' के साथ दोबारा इंडस्ड्री में जबरदस्त एंट्री मारी। अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार स्क्रिप्ट वाली फिल्मों की दम पर आयुष्मान ने लोगों को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि Nothing is impossible for Ayushmann khurrana।
आयुष्मान लगभग हर किस्म के किरादर निभा चुके हैं, कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल्स तक। अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आपको आयुष्मान नए अंदाज में दिखेंगे। साड़ी पहने कभी सीता, कभी द्रोपदी, तो कभी राधा के किरदार में दिखेंगे। 'ड्रीम गर्ल' पूजा...जी हां, आयुष्मान फिल्म में पूजा के कैरेक्टर में दिखेंगे...जो फोन पर लड़की की आवाज में लड़कों से मीठी-मीठी बातें करती हैं और उन्हें ये एहसास दिखाती है कि मैं ही हूं तुम्हारी 'ड्रीम गर्ल'.
'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये दर्शकों को बहुत पसंद भी आया है। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और फिल्म को डायरेक्ट राज शांडिल्य ने किया है। एकता ने फिल्म के प्रोमोशन के दौरान बताया कि आखिरकार आयुष्मान को पूजा का किरदार क्यों मिला? एकता बताती हैं, 'जब मुझे राज ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, मैं पूरी तरह से स्क्रिप्ट से इंप्रोस हो गई थीं। मैं केवल एक एक्टर को जानती थी, जो इस किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभा सकता है। मेरे दिमाग में आयुष्मान का नाम था, जो अपनी आवाज को बहुत ही अच्छे से मॉड्यूलेट कर सकता है।' एकता कहती है कि मुझे यकीन था कि आयुष्मान इस स्क्रिप्ट को सुनकर फिल्म के लिए तुरंत राजी हो जाएंगे। वो ये नहीं देखेंगे कि फिल्म कितनी बड़ी है और डायरेक्टर का पिछला काम क्या रहा है।
वहीं, ड्रीम गर्ल में अपने रोल को लेकर आयुष्मान खुराना ने कहा कि अब मुझे मेरी पसंद पर यकीन है, क्योंकि अब मेरा दर्शकों संग तालमेल बैठ चुका है। मैं अब अपने ऊपर बिना बात का दबाव नहीं डालना चाहता हूं। अपने अपने किरदार को इंजॉय करता हूं।'
बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अन्नू कपूर, विजय राज, निधि बिष्ट, राजेश शर्मा, मनोजत सिंह, अभिषेक बनर्जी और राज भंसाली जैसे जबरदस्त कलाकार भी दिखएंगे। फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है।
वैसे साल 2018 आयुष्मान के लिए काफी खास रहा है। 2018 में बधाई हो और अंधाधुन को जबरदस्त प्यार मिला। फिल्म अंधाधुंध के लिए तो उन्हें इस बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड (National Awards 2019) भी मिला है।
यह भी पढ़ें:
42 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और हॉट है ये एक्ट्रेस, धमाल मचा रही है स्विम सूट वाली ये तस्वीर 'भूल भुलैया-2' का पोस्टर रिलीज, कार्तिक भगाते दिखेंगे भूत; लाइन में हैं इन फिल्मों के भी सीक्वल 400 मिनट, 3500 क्रू मेंबर्स; भारत में अबतक की सबसे महंगी वेब सीरीज बनी Sacred Games-2