एकता कपूर ने भारतीय टेलीविजन में 100 से अधिक महिला के किरदार पेश करने में मदद की है और टीवी पर कई लोगों को मौका दिया है। उनके टीवी शो में ज्यादातर महिलाएं को ही दर्शाया है कि एक महिला कठिनाइयों को कैसे जीत सकती है। जहां निर्माता खुद एक महिला है और एकता सही मायनों में एक इन्नोवेटर है।



यही नहीं, एकता की 2019 रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल' हर लिहाज से शानदार बॉक्स ऑफिस नंबर के साथ ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने काफी अच्छा कलेक्शन भी किया है। वही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका शो 'द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावती' और फितरत खूब सुर्खियां बटोर रहा है और टेलीविजन पर एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की' भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो है।



एकता कपूर ने हाल ही में बालाजी प्रोडक्शन के 25 साल पूरे किए हैं और ये उनके लिए खुशी की बात है क्योंकि ऑल्ट बालाजी जो कि बालाजी टेलीफिल्म्स का एक डिवीजन है, उसके 20 मिलियन पेड सब्सक्राइबर भी हो गए हैं। इंडस्ट्री को दिए गए सभी शानदार सालों के बाद, एकता ने अपनी सभी "के" सीरीज़ धारावाहिक के साथ एक मजबूत मुकाम हासिल कर लिया है। साल 2019 अपने नाम करने के बाद एकता कपूर इस साल सान्या मल्होत्रा अभिनीत 'पगलेट' और दिशा पटानी अभिनीत 'के टीना' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने वाली हैं।