बाप-बेटी की इस तस्वीर ने किया निशब्द, इन तस्वीरों ने भी दुनिया को झकझोरा
अल-सल्वाडोर के ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज अपनी दो साल की बेटी वालेरिया की बेहतर जिंदगी के लिए अमेरिका जाना चाहते थे, लेकिन मौत से उनका सामना हो गया। रामिरेज और उनकी बेटी के शव की तस्वीर ने एलिन कुर्दी की याद दिला दी। देखें, इस रिपोर्ट में वो तस्वीरें जिन्होंने दुनिया को अंदर तक हिलाकर रख दिया।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। क्या आपको याद है साल 2015 में सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की वो तस्वीर, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। आज तीन साल बाद 2019 में भी एक ऐसी ही विचलित करने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। ये एक पिता और बेटी की वो दर्दनाक तस्वीर है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हैं। इस तस्वीर ने अंदर तक लोगों को हिलाकर रख दिया है। वो कहते हैं कि कई बार एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है, ये मार्मिक तस्वीर कुछ ऐसी ही है।
दो साल की वालेरिया अपने पिता ऑस्कर से ऐसी छिपकी हुई लेटी है, मानों दोनों सो रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ये नींद कभी न खुलनी वाली नींद है। ये दिल झकझोर करने वाली तस्वीर अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर की है और बाप-बेटी की इस मौत का कारण अमेरिका की नई वीजा नीति ही है। अल-सल्वाडोर के ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज अपनी दो साल की बेटी वालेरिया के बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका जा रहे थे, लेकिन अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के नजदीक रियो ग्रांडे नदी में डूबकर दोनों की मौत हो गई। पेट के बल लेटे हुए, अपने पिता की टी-शर्ट के अंदर उससे चिपकी हुई वालेरिया अपनी नन्हीं बांहों को पिता की गर्दन पर रखे हुए...एक पल देखकर कोई भी ये नहीं कहेगा कि अब ये दोनों इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे ही मुंह के बल पानी में आधी डूबी उनकी लाश नदी के किनारे मिली।
सेंट्रल अमेरिका के पास एक देश है, जिसका नाम El Salvador है। वहीं के रहने वाले थे 25 वर्षीय ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज और उनकी दो साल की बेटी वालेरिया। मैक्सिन अखबार ला जोर्नाडा के मंगलवार के संस्करण में ये तस्वीर फ्रंड पेज पर छपी थी और देखते ही देखते ये तस्वीर पूरी दुनिया में फैल गई। बाप-बेटी के नदी किनारे पड़े इस शव की तस्वीर पत्रकार जुलिया ली डक ने सोमवार को ली थी। इन दोनों की मौत पानी की तेज धारा में डूबकर हुई है।
'...और मेरी आंखों के सामने मेरे पति और बेटी की मौत हो गई'
ऑस्कर की पत्नी तानिया वेनेसा अवालोस ने बताया कि उनका पूरा परिवार मानवीय वीजा पर पिछले दो महीने से मैक्सिको में रह रहा था। वे अमेरिका में आधिकारिक रूप से शरण लेना चाहते थे। तमाम प्रयासों के बावजूद जब अमेरिका में घुसने का मौका नहीं मिला, तो उनके पति यानी ऑस्कर ने अवैध तरीके से नदी पार करके अमरिका में घुसने का फैसला किया। उनकी पत्नी ने मैक्सिको पुलिस को बताया कि कैसे नदी में डूबकर उनके पति और बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया, 'मेरे पति हमारी बेटी के साथ नदी पार करने में सफल हो गए थे, लेकिन जब वो दोबारा वापस मुझे लेने के लिए आए, तो बेटी घबरा गई और नदी में कूद गई। उसे बचाने के लिए ऑस्कर नदी में कूद गए, वे बेटी तक पहुंच भी गए थे, लेकिन नदी की तेज धारा में दोनों बह गए और उनकी मौत हो गई। ये सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ।'
इस घटना के सामने आने के बाद अल सल्वाडोर सरकार ने लोगों को अमरिका में घुसने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में न डालने की चेतावनी दी है। यहां के इस बीच मैक्सिको सरकार ने कहा है कि वो दोनों के शवों को अपने खर्च पर लेकर आएगी और मृतक के परिजनों को जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा।
कैसे हुई थी एलन कुर्दी की मौत
इस तस्वीर ने 2015 में सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की वायरल हुई फोटो की याद दिला दी। उस वक्त सीरिया में छिड़े गृहयुद्ध के बीच एलन का परिवार शरणार्थी बनकर तुर्की से ग्रीस जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी नौका डूब गई और उसकी मौत हो गई। उसका शव तुर्की के मुख्य टूरिस्ट रिजॉर्ट के पास समुद्र के तट पर औंधे मुंह पड़ा मिला था। इस हादसे में एलन की तो मौत हो गई थी, लेकिन उसके पिता अब्दुल्ला बच गए थे।
इन तस्वीरों ने भी दुनिया को झकझोरा ये तस्वीर साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी की है। जब यूनियन कार्बाइड के कारखाने में 1984 में 2और 3 दिसंबर की रात को मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव से बड़ी त्रासदी हो गई थी, जिसे याद कर आज भी लोग सिहर जाते हैं। इस त्रासदी ने 3787 से ज्यादा जानें ले ली थी। उस दौरान ली गई इस तस्वीर ने भी दुनिया को हिलाकर रख दिया था।ये तस्वीर 1993 की है, उस दौरान अफ्रीकी देश सूडान में पड़े अकाल के वक्त भूख से तड़पते इस बच्चे की तस्वीर फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने ली थी। इस तस्वीर ने भी सबको झकझोर कर रख दिया था। इस फोटो के लिए फोटो जर्नलिस्ट केविन को पुलित्जर पुरस्कार भी मिला था, लेकिन इसी तस्वीर के कारण केविन डिप्रेशन में चले गए और अवॉर्ड मिलने के करीब तीन महीने बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।