वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में सो रहे बुजुर्ग किसान को जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है और अन्य की तलाश जारी है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.


पेट्रोल डालकर लगा दी आग
बता दें कि, छितौना निवासी राजेंद्र यादव खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सोने चले गए. रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच में किसी ने उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया. चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आग बुझाकर पीड़ित को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.


नाजुक है बुजुर्ग की हालत
एसपी ग्रामीण एमपी सिंह की मानें तो जल्द ही मामले के पीछे जो वजह है उसका खुलासा कर दिया जाएगा. लेकिन, इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि अपराधियों के मन में आखिर खाकी का खौफ क्यों नहीं है. पीड़ित बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज चल रहा है, हालत नाजुक है. लेकिन, बुजुर्ग के साथ जो हुआ उससे यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं.



यह भी पढ़ें:



यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की मौत, पुलिस कर रही है जांच


हाथरस मामले में SC से जांच की निगरानी और मुकदमा दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग, आदेश सुरक्षित रखा गया