बांदा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मामूली विवाद के चलते बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगहनी गांव का है. यहां पानी की पाइप लाइन दरवाजे से निकालने को लेकर विवाद हुआ जिसमें भाई और भतीजों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई.


देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 'बरगहनी गांव में पानी की पाइपलाइन दरवाजे से निकालने को लेकर हुए विवाद में संजय सिंह के साथ उसके चचेरे भाई और चाचा मारपीट करने लगे. इसी दौरान संजय के पिता बलवीर सिंह (60) उसे बचाने गए तो उन पर भी डंडों से हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल बलवीर सिंह को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.


धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल संजय का इलाज चल रहा है. संजय की तहरीर पर एक महिला सहित मृतक के दो भतीजों और एक भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी यशवीर व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है.



मृतक बुजुर्ग के दूसरे बेटे संदीप ने बताया कि घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर खेत में उनका सबमर्सिबल पंप (बोरिंग) है. एक माह पूर्व इसी सबमर्सिबल पंप से पानी की पाइप लाइन वे रिश्तेदारों के दरवाजे से अपने घर तक ले गए, जिसका चचेरे भाई विरोध कर रहे थे. इसी मामले को लेकर विवाद होने के बाद उनके भाई और पिता पर हमला किया गया, जिसमें उनके पिता की मौत हो गई.



ग्रेटर नोएडा: पिता ने तीन माहीने की मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार