Banda Acid Attack: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बांदा (Banda) जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मोहल्ले में शुक्रवार को बच्चों के मामूली विवाद (Minor Dispute) में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने 2 महिलाओं के ऊपर तेजाब (Acid) फेंक दिया. पुलिस (Police) ने घायलों अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद
नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बांदा शहर के कैलाशपुरी मोहल्ले में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद आशुतोष त्रिपाठी उर्फ गुल्ली (60) ने मकान के दरवाजे के बाहर बैठी 2 महिलाओं के ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिससे वो जख्मी हो गईं. उन्होंने बताया कि जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस उपाधीक्षक ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि जख्मी दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं. सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी आशुतोष त्रिपाठी की तलाश की जा रही है.
सुलतानपुर में भी युवती पर फेंका गया था तेजाब
यहां ये भी बता दें कि, हाल ही में सुलतानपुर (Sultanpur) जिले के थाना कादीपुर क्षेत्र अंतर्गत भूपतीपुर गांव में एक युवक ने 18 वर्षीय युवती पर उसके घर जाकर तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया था और फरार हो गया था. इस घटना के बाद पूरे गांव (Village) में हड़कंप मच गया था. पीड़िता को परिवार के लोगों ने कादीपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया था लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय (District hospital) भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: