Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पहली बार किस्मत आजमा रही है. चुनाव के लिए आप जी-तोड़ मेहनत भी कर रही है. हालांकि, चुनाव की तैयारियों में जुटी आप के अंदर घमासान भी शुरू हो गया है. ये घमासान टिकटों को लेकर हो रहा है. 


दरअसल, आप चुनावों से पहले विधानसभा में प्रभारियों की नियुक्ति कर रही है. माना जा रहा है कि जिन नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी दी जा रही है वह टिकट के प्रबल दावेदार होंगे. इन्हीं प्रभारियों को टिकट भी मिल सकता है. ऐसे में दूसरे दावेदार नेता उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं. नाराज नेताओं ने पार्टी कार्यालय में धरना देकर विरोध जताया है.


टिकट देने का फार्मूला
बताया जा रहा है कि आप ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने का नया फार्मूला निकाला है. जिन नेताओं को टिकट दिए जाने हैं उनको आप ने उसी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है. इसी का विरोध पार्टी के अंदर शुरू हो गया है. पहला विरोध राजपुर विधानसभा सीट पर हुआ है. इस सीट के लिए पार्टी ने डिंपल सिंह को प्रभारी बनाया है. इसके विरोध में राजपुर रोड केकार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय पर धरना देकर विरोध जताया. 


नाराज नेताओं का कहना है कि जिन नेताओं को इस सीट पर तरजीह दी जा रही है वह दूसरी विधानसभा के हैं. राजपुर विधानसभा में उनकी कोई पकड़ नहीं है. इसलिए पार्टी को उन्हीं नेताओं को जिम्मेदारी देनी चाहिए जो इस सीट पर काम कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड में अंकित दास ने किया सरेंडर, किसानों को कुचलने का आरोप


CNG-PNG Price: आम आदमी को झटका, यूपी में फिर बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम