UP Assembly Election 2022: कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी व वर्तमान में बीजेपी के टिकट से ताल ठोक रही अदिति सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर आकर रायबरेली से नामांकन किया. उनके साथ उनकी मां वैशाली सिंह व बहन दिव्यांशी सिंह के साथ अन्य समर्थक मौजूद रहे. नामांकन के बाद उन्होंने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अंगद का टिकट इसलिए काटा गया क्योंकि वह मेरे खिलाफ प्रियंका के दबाव बनाने के बावजूद भी बयान नहीं दिए. उन्होंने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने की बात भी कही. बता दें कि अदिति सिंह के पति और पंजाब में नवांशहर (nawanshahr) से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह का इस बार पार्टी ने टिकट काट दिया है.


सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. नामांकन के बाद अदिति ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी भारी बहुमत से जीत होगी. अदिति के साथ नामांकन के समय उनकी मां वैशाली सिंह व बहन दिव्यांशी सिंह के साथ नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे.


जनता हमारी है वह किसी पार्टी की नहीं- अदिति सिंह
नामांकन के बाद अदिति सिंह ने कहा कि यहां की जनता हमारी है वह किसी पार्टी की नहीं. हम जनता के दुख दर्द वह सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं. हमारे पूज्य पिताजी स्वर्गीय अखिलेश सिंह का जनता के साथ जुड़ाव व लगाव दोनों रहा है वही हमें मिल रहा है. 


पति अंगद के टिकट कटने पर प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए अदिति सिंह ने कहा, प्रियंका गांधी का नारा था लड़की हूं लड़ सकती हूं, तो मैं लड़की हूं और लड़ रही हूं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति पर दबाव बनाया गया कि अपनी वाइफ के खिलाफ बोलिए तो हम आपको टिकट देंगे. वह (प्रियंका गांधी) लड़की का सम्मान करती हैं, सपोर्ट करती हैं तो क्यों मेरे पति का टिकट क्यों काट दिया.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अतरौली में 'बुआ-भतीजा' पर हमलावर अमित शाह, बोले- इनकी सरकारों में गुंडों ने किया यूपी को परेशान


UP Election 2022: सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा- BJP ने मचा रखी है 'हिन्दूगर्दी', अबकी बनी सरकार तो मेरठ में...