Corona Update: चुनावी राज्यों बेकाबू हुआ कोरोना, जानिए- यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना का हाल क्या है? कैसे सितम ढाह रहा है संक्रमण?
यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में इन दिनों चुनावी माहौल है.वहीं चुनावी हलचल के बीच कोरोना भी इन राज्यों में जमकर कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटों में इन राज्यों में रिकॉर्ड संक्रमण के मामले आए हैं.
Election & Covid-19: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. कोरोना संकट के बीच इन राज्यों में मतदान किया जाएगा. वैसे बता दें कि इन चुनावी राज्यों में कोरोना संक्रमण जमकर सितम ढाह रहा है. हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में चुनाव के चलते संक्रमण सुपर स्प्रेडर साबित हो सकता है. हालांकि चुनाव आयोग ने रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. वहीं मतदान के दौरान भी कोविड नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. चलिए यहां जानते हैं चुनावी राज्यों-उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में कोरोना का क्या हाल है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू
चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 19 हजार 328 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल राज्य में 97 हजार 329 सक्रिय मामले है जिसमें 94 हजार 529 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं वहीं अस्पताल में 1,000 से ज़्यादा मरीज भर्ती हैं.
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ी
चुनावी हलचल के बीच उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां गुरुवार को संक्रमण के 4818 नए मरीज मिले और चार की मौत हुई है. वहीं बुधावर को प्रदेश में 44 हजार 2 संक्रमित मरीज मिले थे. पहाड़ी राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 24 हजार 255 हो गई है. वहीं उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण के कुल 3 लाख 86 हजार 951 मामले सामने आ चुक हैं जिनमें से 3 लाख 47 हजार 175 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट में गिरावट आई है और ये 89.72 फीसदी हो गया है. राज्य में कोरोना स अब तक 7 हजार 460 लोगों की मौत हो चुकी है.
पंजाब में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
चुनावी माहौल के बीच पंजाब राज्य में गुरुवार को कोरोना के 7 हजार 986 नए मामले मिले हैं. वहीं प्रदेश के 9 जिलों में 31 संक्रमितों की मौत भी हो गई है. प्रदेश में अब तक 16 हजार 882 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं राज्य का पॉजिटिविटी रेट 18.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है. यहां सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 47 हजार 400 हो गई है. फिलहाल 842 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. 95 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
कब हैं चुनाव
बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. वहीं उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर भी 1 चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही उत्तराखंड में भी मतदान किया जाएगा. वहीं पंजाब में अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती तय तारीख के मुताबिक, 10 मार्च को ही होगी.
ये भी पढ़ें
UP Assembly Election News: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव