Assembly Election 2022 Dates: उत्तर प्रदेश, पंजाब,गोवा, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. बता दें कि तारीखों की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. बता दें कि इस बार के चुनाव कोरोना को देखते बहुत ही अलग तरीके से करवाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग की दी गई जानकारी के अनुसार हर बूथ पर इस बार खास इंतेजाम किए जाएंगे, जिससे मतदाताओं की किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. तो चलिए बताते हैं आपको कि इस बार बूथ  मतदाताओं के लिए किन-किन सुविधाओं के इंतेजान किए गए हैं.......


- हर बूथ पर 1250 मतदाता डालेंगे वोट


- हर बूथ पर मास्क, सैनेटाइजर की सुविधा दी जाएगी


- इस बार 2 लाख 15 बजार 368 बूथ होंगे


- कोविड नियमों और वक्त के साथ होगा चुनाव


- दिव्यांगों के लिए हर बूथ पर विशेष इंतजाम होंगे, सभी बूथ पर व्हील चेयर भी होगी


- 900 ऑब्जर्वर चुनाव पर रखेंगे नजर


- पॉलिंग ऑफिसर डबल वैक्सीनेटिड होंगे औऱ बूस्टर डोज ले चुके हैं


 - सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात


- कोविड मरीजों या कोविड संदिग्ध बैलेट पेपर से डाल सकेंगे वोट


 - संवेदनशील बूथ पर पूरे दिन वीडीओग्राफी की जाएगी


 - पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट भी होगा.


 - सभी बूथ अच्छे से सैनेटाइज किए जाएंगे


 - कोरोना की वजह से मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022 Date: देवभूमि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख घोषित, ये है पूरा शेड्यूल


Assembly Election 2022 Dates Live: यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव तारीखों का एलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे