कन्नौज में अखिलेश यादव पर फेंके जूते? Video में चौंकाने वाला दावा, जानें- क्या है सच?
Samajwadi Party के नेता अखिलेश यादव से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन पर जूते फेंके जा रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जूते फेंके जा रहे हैं.सोशल मीडिया साइट एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव बस की छत पर हैं और उन पर जूते फेंके जा रहे हैं. अखिलेश के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो का सच कुछ और ही है.
यहां देखें वो वायरल वीडियो जिसमें दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव पर जूते फेंके गए-
क्या है वीडियो का सच?
दरअसल, अखिलेश पर जूते नहीं फेंके जा रहे हैं बल्कि उन पर सपा कार्यकर्ता फूल और मालाएं बरसा रहे हैं. कन्नौज में नामांकन के बाद सपा प्रमुख ने एक रोड शो किया था. वायरल वीडियो उसी रोड शो का है जिसे एडिट कर के सोशल मीडिया पर 4-5 मई 2024 के बीच पोस्ट किया गया है. वीडियो में अखिलेश के साथ एक महिला भी देखी जा सकती हैं. वह औरैया जिला स्थित बिधुना विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेखा वर्मा हैं.
जिस वीडियो को एडिट कर के वायरल किया जा रहा है वह 27 अप्रैल का है. उसी दिन अखिलेश ने कन्नौज के रसूलाबाद में रोड शो किया था. कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले रसूलाबाद में अखिलेश ने बड़ा रोड शो किया था.
नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं यह उस रोड शो का विजुअल है जिसके संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि अखिलेश पर जूते फेंके गए.
पीएम मोदी के नामांकन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी रही मौजूद? जानें- वायरल तस्वीर की सच्चाई