नया साल 2022 आने में अब बस 5 दिन रह गए हैं. आइए जानते हैं कि नए साल में चुनाव के मोर्चे पर कहां-कहां क्या-क्या होना है. और इन चुनावों का राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा. नए साल के पहले 3 महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. वहीं साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधासभाओं के चुनाव कराए जाएंगे. इन 7 राज्यों में से 6 राज्यों में अभी बीजेपी की सरकारें हैं.
कब-कब और कहां-कहां होंगे चुनाव
फरवरी-मार्च : अगले साल के शुरू में ही देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तरांखड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की विधानसभाओं के चुनाव होने हैं. पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे यह बताएंगे कि नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन का असर कैसा रहा. इन 5 राज्यों के चुनाव फरवरी-मार्च के महीने में कराए जाएंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान तो नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी को पहले हफ्ते में आयोग इनकी घोषणा कर सकता है.
अप्रैल-जुलाई: राज्य सभा की 73 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव अप्रैल से जुलाई के बीच कराए जाएंगे. यह 245 सदस्यों वाली राज्य सभा की करीब 1 तिहाई सीटों के बराबर है. अगले साल जो सदस्य रिटायर हो रहे हैं, उनमें आनंद शर्मा. एके एंटनी, सुब्रमण्यम स्वामी (अप्रैल), सुरेश प्रभु, एमजे अकबर, निर्मला सीतारमण और जयराम रमेश (जून), पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत, कपिल सिब्बल, अंबिका सोनी और मुख्तार अब्बास नकवी (जुलाई). 5 राज्यों के चुनाव नतीजे तय करेंगे कि राज्य सभा में ताकतवर कौन होगा बीजेपी या कांग्रेस.
UP Election 2022: अमित शाह बोले- अगर ऐसा नहीं होता तो 2014, 2017 और 2019 में जीत संभव नहीं थी
दिसंबर : अगले साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं. गुजरात की विधानसभा में 182 सीटें हैं. वहां अभी बीजेपी की सरकार है, जो 1995 से राज्य की सत्ता में है. वहीं हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं. वहां अभी बीजेपी की सरकार है.