एक्सप्लोरर

UP by election: उत्तर प्रदेश की सात सीटों के लिए थम गया चुनाव प्रचार, मतदान के लिए तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम समाप्‍त हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्‍ला ने बताया कि सातों सीटों पर जहां उप चुनाव होना है वहां मतदान के लिए समस्‍त तैयारी पूरी कर ली गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम समाप्‍त हो गया. इन सातों सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है, जिनमें से पहले छह सीटें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एक सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के पास रही है. इस उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

मतदान के लिए समस्‍त पूरी उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्‍ला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सातों सीटों पर जहां उप चुनाव होना है वहां निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी और कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षित मतदान के लिए समस्‍त तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्‍ला ने मतदाताओं से कोविड-19 से सुरक्षा के लिए किये गये उपायों का पूरी तरह पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर मतदान करने की अपेक्षा की.

कहां कितने उम्मीदवार सातों सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय समेत कुल 88 उम्‍मीदवार मैदान में हैं. इनमें सर्वाधिक 18 प्रत्‍याशी बुलंदशहर सीट पर हैं. जौनपुर जिले की मल्‍हनी सीट पर 16 उम्‍मीदवार आमने-सामने हैं. अमरोहा जिले की नौगांव-सादात सीट और देवरिया सीट पर 14-14 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा फिरोजाबाद की टूंडला और उन्‍नाव की बांगरमऊ सीट पर 10-10 उम्‍मीदवार मैदान में हैं, जबकि कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर सबसे कम छह उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

AIMIM ने भी उतारे उम्मीदवार भाजपा, सपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. कुछ सीटों पर राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं.

बीजेपी ने किया प्रचार उप चुनाव को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा समेत पार्टी पदाधिकारियों और अन्य मंत्रियों ने डिजिटल माध्यम से संवाद के अलावा चुनाव क्षेत्रों में जाकर लगातार जनसभाएं और जनसंपर्क किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने दावा किया है कि सभी सीटों पर भाजपा के उम्‍मीदवार जीत दर्ज करेंगे.

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी पूर्वाभास राजनीतिक विश्‍लेषक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि, ''ये चुनाव सत्‍तारुढ़ दल के लिए वाकई प्रतिष्‍ठा का सवाल है, क्‍योंकि 2017 के आम चुनाव में इनमें से छह सीटें भाजपा ने जीती थीं. अगर इन सीटों पर भाजपा को दोबारा जीत नहीं मिली, तो इसके निहितार्थ निकाले जाएंगे.'' राजीव ने कहा कि इस उप चुनाव में सरकार की लोकप्रियता के आकलन के साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी पूर्वाभास हो रहा है.

सपा ने लगाया बड़ा आरोप सपा अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का लक्ष्‍य 2022 का विधानसभा चुनाव है और जीत की शुरुआत उप चुनाव से ही होगी. सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि, ''विधानसभा उप चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में भाजपा अपनी हार की आशंका के चलते चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और मतदाताओं को भयभीत करने का हथकंडा अपना रही है.'' चौधरी ने दावा किया कि छह सीटों पर सपा और एक पर रालोद का उम्‍मीदवार जीतेगा.

कांग्रेस ने सरकार को बताया विफल कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने भी भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए दावा किया कि जनता ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने की ठान ली है और उप चुनाव में इसका असर दिखेगा. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के पतन की शुरुआत इस उप चुनाव से ही होगी और कांग्रेस जीतेगी.

सपा ने बसपा पर लगाए आरोप इस बीच, राज्‍यसभा चुनाव में एक अप्रत्‍याशित घटनाक्रम के चलते बसपा की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने भाजपा से अपनी नजदीकी बढ़ाने वाले बयान दिए, जिसके बाद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और बसपा के बीच समझौता है. उप चुनावों से अमूमन दूर रहने वाली बसपा इस बार विधानसभा की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. बसपा के एक नेता ने कहा कि चुनाव परिणाम बसपा के ही पक्ष में आएगा.

चेतन चौहान के निधन से खाली हुई सीट गौरतलब है कि, राज्‍य सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन से रिक्‍त हुई नौगांव-सादात सीट पर भाजपा से उनकी पत्‍नी संगीता चौहान, कांग्रेस से कमलेश सिंह, सपा से जावेद अब्‍बास, बसपा से फुरकान और राकांपा से हशमत अली समेत अन्‍य उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई सीट राज्‍य सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के रिक्‍त हुई घाटमपुर सीट पर भाजपा से उपेंद्र नाथ पासवान, सपा से इंद्रजीत कोरी, बसपा से कुलदीप संखवार और कांग्रेस से डॉ कृपा शंकर उम्‍मीदवार हैं.

वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन से खाली हुई सीट विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍य सचेतक रहे वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन के बाद भाजपा ने बुलंदशहर सीट पर सिरोही की पत्‍नी ऊषा सिरोही, बसपा ने मोहम्‍मद युनूस, कांग्रेस ने सुशील चौधरी, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने योगेंद्र शंकर शर्मा, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने दिलशाद अहमद और राष्‍ट्रीय लोकदल ने प्रवीण कुमार सिंह को मौका दिया है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर राष्‍ट्रीय लोकदल को समर्थन दिया है.

कुलदीप सेंगर के सजायाफ्ता होने से खाली हुई सीट उन्‍नाव की बांगरमऊ सीट पर कांग्रेस से आरती बाजपेयी, बहुजन समाज पार्टी से महेश प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी से श्रीकांत कटियार चुनाव मैदान में हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां सुरेश कुमार पाल को मैदान में उतारा है. बांगरमऊ सीट विधायक कुलदीप सेंगर के सजायाफ्ता होने से रिक्‍त हुई है.

जनमेजय सिंह के निधन से खाली हुई सीट भाजपा विधायक जनमेजय सिंह के निधन से रिक्‍त हुई देवरिया सीट पर भारतीय जनता पार्टी से सत्‍यप्रकाश मणि त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी से ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, बहुजन समाज पार्टी से अभय नाथ त्रिपाठी और कांग्रेस से मुकुंद भाष्‍कर तथा राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अशोक यादव चुनाव मैदान में हैं. देवरिया में भाजपा से टिकट न मिलने पर जनमेजय के पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

सपा नेता के निधन से खाली हुई मल्‍हनी सीट समाजवादी पार्टी के विधायक पारसनाथ यादव के निधन से रिक्‍त हुई मल्‍हनी सीट पर सपा ने लकी यादव, भारतीय जनता पार्टी ने मनोज कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी ने जयप्रकाश दुबे, कांग्रेस ने राकेश मिश्र और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सतीश चंद्र उपाध्‍याय को मौका दिया है. मल्‍हनी सीट पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी किस्‍मत आजमा रहे हैं.

सांसद बनने के बाद खाली हुई टूंडला सीट भाजपा सरकार में मंत्री रहे एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद बनने के बाद रिक्‍त हुई टूंडला सीट पर भाजपा से प्रेम पाल सिंह धनगर, समाजवादी पार्टी से महराज सिंह धनगर और बहुजन समाज पार्टी से संजीव चक मैदान में हैं. यहां कांग्रेस उम्‍मीदवार का नामांकन पहले ही निरस्‍त हो चुका है.

यह भी पढ़ें:

सीएम योगी की चेतावनी, कहा- लव जिहाद चलाने वाले नहीं सुधरे तो 'राम नाम सत्य है यात्रा' के लिए तैयार रहें

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता आप में शामिल हुये

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

पाकिस्तानी हिंदुओं ने कड़ी सुरक्षा में लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली, भारत में भी हर्षोल्लास से मना त्योहार
पाकिस्तानी हिंदुओं ने कड़ी सुरक्षा में लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली, भारत में भी हर्षोल्लास से मना त्योहार
राबड़ी आवास से होली की पहली तस्वीर आई सामने, तेजस्वी ने पिता लालू यादव को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद
राबड़ी आवास से होली की पहली तस्वीर आई सामने, तेजस्वी ने पिता लालू यादव को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के लिए हायर की प्राइवेट सिक्योरिटी? मीडिया और पैप्स से भी की ये खास गुजारिश
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के लिए हायर की प्राइवेट सिक्योरिटी?
इंडिया की होली, सचिन तेंदुलकर ने युवराज के साथ किया प्रैंक फिर यूसूफ पठान पर पिचकारी; देखें वीडियो
इंडिया की होली, सचिन तेंदुलकर ने युवराज के साथ किया प्रैंक फिर यूसूफ पठान पर पिचकारी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Amir Khan Birthday Special: 'मुझे परफेक्शन में नहीं जादू में इंटरेस्ट है' - आमिर खान | ABP NewsHoli 2025: होली का हुड़दंग..सपना चौधरी के संग ! | ABP NewsSandeep Chaudhary : संभल, UP Election का अगला एपिसेंटर ? । Sambhal Juma Vs Holi । Anuj ChaudharyHoli Celebration: शांति व्यवस्था कायम...कौन हैं संभल के 'नायक'? | Juma

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
पाकिस्तानी हिंदुओं ने कड़ी सुरक्षा में लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली, भारत में भी हर्षोल्लास से मना त्योहार
पाकिस्तानी हिंदुओं ने कड़ी सुरक्षा में लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली, भारत में भी हर्षोल्लास से मना त्योहार
राबड़ी आवास से होली की पहली तस्वीर आई सामने, तेजस्वी ने पिता लालू यादव को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद
राबड़ी आवास से होली की पहली तस्वीर आई सामने, तेजस्वी ने पिता लालू यादव को अबीर लगाकर लिया आशीर्वाद
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के लिए हायर की प्राइवेट सिक्योरिटी? मीडिया और पैप्स से भी की ये खास गुजारिश
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के लिए हायर की प्राइवेट सिक्योरिटी?
इंडिया की होली, सचिन तेंदुलकर ने युवराज के साथ किया प्रैंक फिर यूसूफ पठान पर पिचकारी; देखें वीडियो
इंडिया की होली, सचिन तेंदुलकर ने युवराज के साथ किया प्रैंक फिर यूसूफ पठान पर पिचकारी
सिगरेट सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं बल्कि शरीर के इन 5 ऑर्गन को भी पहुंचाती है नुकसान
सिगरेट सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं बल्कि शरीर के इन 5 ऑर्गन को भी पहुंचाती है नुकसान
जेल में ही रहेंगी रान्या राव, कोर्ट ने खारिज की सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका
जेल में ही रहेंगी रान्या राव, कोर्ट ने खारिज की सोना तस्करी मामले में जमानत याचिका
ठाणे में होली पर पसरा मातम! उल्हास नदी में नहाने गए 4 किशोरों की डूबने से मौत
ठाणे में होली पर पसरा मातम! उल्हास नदी में नहाने गए 4 किशोरों की डूबने से मौत
मेट्रो ड्राइवर कैसे बने? जानिए लोको पायलट से कैसे है अलग, इतना मिलता है वेतन
मेट्रो ड्राइवर कैसे बने? जानिए लोको पायलट से कैसे है अलग, इतना मिलता है वेतन
Embed widget