नई दिल्ली, एबीपी गंगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा चुनाव आयोग का 72 घंटे का प्रतिबंध आज खत्म हो गया है। बैन खत्म होते ही एक बार फिर से योगी का चुनावी मैदान में आक्रामक तेवर देखने को मिले। अपने चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत योगी ने संभल से की, जहां जनसभा संबोधित करने के दौरान योगी ने एसपी-बीएसपी को जमकर निशाने पर लिया और इशारों में आजम खान का नाम लिए बगैर उनको भी घेरा।


संभल रैली की बड़ी बातें 




  1. चुनाव प्रचार पर बैन खत्म होने के बाद संभल में योगी की पहली रैली हुई। इस दौरान योगी ने सपा-बसपा को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा सरकार में गुंडों का राज था।

  2. योगी ने अखिलेश और मायावती का घेराव करते हुए कहा कि पहले कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी जाती थी। समाजवादी पार्टी की सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी और बीएसपी की सरकार ने जन्माष्टमी के महोत्सव पर रोक लगा दी। हमारी सरकार आई, तो हमने कहा कि कावड़ यात्रा भी निकली जाएगी और जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी। हमने कहा कावड़ यात्रा भी निकलेगी और डिजे भी बजेगा और हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी होगी। आज कोई दंगा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता।

  3. रैली के दौरान योगी ने मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा कि मायावती ने मुसलमानों से वोट करने की अपील की थी। हमारी योजनाओं का आधार जाति नहीं गरीबी है। बिना जाति देखे सबको योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हमने बिना भेदभाव किए, यूपी का विकास किया।

  4. इस दौरान योगी ने बिना नाम लिए आजम खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को वंदे मातरम गाने में परेशानी होती है, उसे आपके वोट का भी अधिकार नहीं है।

  5. नरेंद्र मोदी जी का सपना "सबका साथ-सबका विकास" है। यूपी का चौकीदार बनने के बाद मैंने इसी दिशा में कार्य किया। चाहे गोरखपुर में जापानी बुखार का खात्मा हो, कुंभ का दिव्य व भव्य आयोजन, 24 घंटे बिजली, चुस्त कानून व्यवस्था या विकास की कोई भी परिकल्पना, हम हर कसौटी पर खरे उतरे हैं!

  6. योगी ने रैली में कहा कि दोनों चरणों की 16 सीटों पर बीजेपी जीत रही है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी का भगवा झंडा झुकना नहीं चाहिए।

  7. योगी ने कहा कि प्रयागराज का कुंभ हमारी सरकार ने पूरी भव्यता से संपन्न किया। इससे कुंभ को दुनिया में पहचान मिली।

  8. योगी ने कहा कि संभल को कुछ लोगों ने बर्बाद कर दिया है।


फिरोजाबाद रैली

संभल के बाद योगी ने फिरोजबाद में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रसेन जादौन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

72 घंटे का लगा था प्रतिबंध

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के प्रचार करने पर बैन लगा दिया था। हालांकि, 72 घंटे के इस बैन के दौरान योगी मंदिर दर्शन करते नजर आए। योगी के मंदिर दर्शन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती समेत तमाम विपक्षी दलों ने निशाना भी साधा था। मायावती ने आरोप लगाया था कि योगी बैन के बावजूद मंदिर-मंदिर घूमकर चुनावी लाभ हासिल करने में जुटे हैं।