UP Lok Sabha Election 2024: नगीना में नहीं जा पाएंगे चंद्रशेखर आजाद? इस चिट्ठी के बाद वोटिंग से पहले मची हलचल
UP News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगीना के निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद पर आचार संहिता के उल्लघंन में चुनाव आयोग को पत्र लिखा. इस पर चंद्रशेखर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार प्रसार थम चुका है. वहीं यूपी में प्रथम चरण में कुल आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने है. इसमें जो सबसे चर्चित सीट है नगीना की. क्योंकि यहां से चंद्रशेखर आजाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चंद्रशेखर आजाद पर आचार संहिता उल्लघंन के आरोप में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
नगीना लोकसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद पर आचार संहिता उलंघन का आरोप, चंद्रशेखर और उनके कई कार्यकर्ताओं पर वोटरों को धमकाने का आरोप, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आरोप लगाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखी. चंद्रशेखर और कई कार्यकर्ता बाहर के रहने वाले हैं इसलिए नगीना आने पर रोक लगाई जाए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कई और बात भी चिट्ठी के लिखी.
भूपेंद्र चौधरी ने क्या लिखा पत्र में
भूपेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि प्रचार का समय 17 अप्रैल 2024 को सायं 5 बजे समाप्त हो गया है. लोकसभा नगीना से निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रशेखर आजाद व उनके कई कार्यकर्ता जो लोकसभा क्षेत्र नगीना के बाहर के निवासी है, लोकसभा नगीना में अपने वाहनों से घूम-घूम कर प्रचार कर रहे है तथा लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमका रहे है. जिससे लोकसभा क्षेत्र नगीना के कई स्थलों पर अशांति तथा भय का वातावरण बन गया है.
'चंद्रशेखर के आवागमन पर लगाई जाए रोक'
चंद्रशेखर व उनके कार्यकर्ताओं को तत्काल चुनाव प्रचार करने व वातावरण को खराब करने से रोक लगायी जाये. अन्यथा निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाएगा. चन्द्रशेखर तथा उनके कार्यकर्ताओं पर साइलेन्ट पीरियड में प्रचार करने एवं लोकसभा क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के लिए कठोर व दण्डनात्मक कार्रवाई की जाये. तथा इस लोकसभा क्षेत्र में इनके आवागमन पर रोक लगाई जाये. ताकि निष्पक्ष शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न हो सके.
क्या बोले चंद्रशेखर
चंद्रशेखर आजाद का बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए लिखा कि नगीना में हार देखकर बीजेपी घबरा और बौखला गई है. एक प्राइमरी स्कूल के मास्टर का बेटा संसद न पहुंच जाए. उसे रोकने का बीजेपी वाले षड्यंत्र रच रहें है. मुझे कहां-कहां रोकेंगे. नगीना के लोगों के दिल में बसता हूं और बीजेपी से परेशान यही जनता जीत की कहानी लिखेगी. जुल्म और ज्यादतियों का 19 तारीख को हिसाब होगा, नगीना में इंकलाब होगा.
ये भी पढ़ें: 'जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते वो..', महेश शर्मा के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना