लखनऊ, एबीपी गंगा। विवादित बयानों को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को नोटिस थमाया है। सीएम योगी से 24 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा गया है। चुनाव आयोग ने ये नोटिस सीएम योगी के संभल रैली में दिए गए विवादित बयान को लेकर दिया है। बतादें कि 19 अप्रैल को संभल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को बाबर की औलाद कहा था। योगी ने गठबंधन प्रत्याशी शफिकुर्रहमान बर्क के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसके बाद बर्क ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी।


चुनाव आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के संभल में 19 अप्रैल को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुये योगी ने कहा, 'क्या आप देश की सत्ता आतंकवादियों को सौंप देंगे जो खुद को बाबर की औलाद कहते हैं, उनको जो बजरंगबली का विरोध करते हैं।'


पहले भी लग चुका है 72 घंटे का बैन
सीएम योगी पर इससे पहले भी 72 घंटे का प्रतिबंध लग चुका है। तब योगी ने मेरठ की रैली में अली और बजरंगबली को लेकर बयान दिया था। चुनाव आयोग ने योगी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना था।