नई दिल्ली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की दो खाली सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार सुबह उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दो सीटों पर 23 सितंबर को उपचुनाव होगा। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। आयोग ने कहा कि उपचुनाव संबंधी अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की जाएगी।


बतादें कि सपा के पूर्व नेता सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ द्वारा राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। उच्च सदन में उनका कार्यकाल सात जुलाई, 2022 को समाप्त होने वाला था।





इसी महीने सुरेंद्र सिंह नागर और उत्तर प्रदेश के जाने माने रियल एस्टेट कारोबारी संजय सेठ शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। दोनों नेता बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव और पार्टी के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए।