पांच उम्मीदवारों ने नहीं मानी चुनाव आयोग की बात, भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने निर्देशों का पालन नहीं करने के चलते पांच उम्मीदवारों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
मेरठ, एबीपी गंगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को अपने आपराधिक इतिहास को समाचार पत्रों में तीन बार प्रकाशित और टीवी चैनल पर तीन बार प्रसारित कराकर उसके साक्ष्य जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराने थे, लेकिन आपराधिक छवि वाले पांच प्रत्याशियों में से किसी ने भी इस आदेश का पालन नहीं किया है। सभी को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी करके तत्काल उक्त साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अभी तक बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने दो बार समाचार पत्र में प्रकाशन तथा भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने तीन बार समाचार पत्र में प्रकाशन के साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं।
11 प्रत्याशियों में से 5 प्रत्याशी आपराधिक छवि के एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभाषचंद्र प्रजापति और सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के 11 प्रत्याशियों में से 5 प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं। इन सभी ने नामांकन के साथ फार्म 26 में शपथपत्र के माध्यम से अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों और उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई थी।
दो प्रत्याशियों ने दी आधी अधूरी जानकारी चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान से 48 घंटा (दो दिन) पहले तक सभी प्रत्याशियों को प्रकाशन और प्रसारण का कार्य पूरा कराकर उसके साक्ष्य उपलब्ध कराने थे। लेकिन केवल दो प्रत्याशियों ने आधी अधूरी जानकारी दी है। उन सभी समेत पांचों प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उन्हें चुनाव आयोग का आदेश याद दिलाते हुए उक्त कार्य को सुनिश्चित करने तथा इसके प्रमाण उपलब्ध कराने के लिये कहा गया है। अधूरे प्रमाण उपलब्ध कराने पर बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को नोटिस दिया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल, मौ. अफजाल और किरण आरसी जाटव को इस संबंध में कोई भी प्रमाण उपलब्ध न कराने पर नोटिस जारी किया गया है।