UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जैसे ही

  अपने उम्मीदवारों की घोषणा की इसको लेकर उम्मीदवारों में एक उत्साह का माहौल देखा गया. उम्मीदवारों के एलान के बाद ढोल नगाड़े और  कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए. सबसे ज्यादा चर्चित  सीट की बात करें तो गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट  के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक नंदकिशोर गुर्जर  के  नाम एलान के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने ढोल बजाया और साथ ही एक नारा भी लगाया. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा लोनी में ‘ना अली ना बाहुबली’ सिर्फ बजरंगबली. नंदकिशोर गुर्जर के इस नारे को लेकर चुनाव आयोग सख्त भी हुआ और नारे के बाद  नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ नोटिस जारी किया. इस नारे को लेकर नंदकिशोर गुर्जर का एक बयान भी आया कि मैंने जो नारे लगाए हैं, अपने सामने खड़े प्रतिद्वंदी को देखकर लगाएं हैं. नंदकिशोर गुर्जर ने इस नारे को लेकर बयान देते हुए कहा कि सपा ने यहां से एक बाहुबली नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं अन्य पार्टियों ने यहां मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा है.


नंदकिशोर गुर्जर ने नामांकन किया दाखिल
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के  प्रत्याशी मौजूदा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन जमा कराने आए जिला कलेक्टर में नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर नारे लगाए लोनी में ना  अली ना बाहुबली सिर्फ बजरंग बली इस मामले में 2 दिन पहले ही चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था.  एक बार नामांकन दाखिल करने के लिए जाते हुए फिर उसी  बात को दोहराया. बार-बार नंदकिशोर गुर्जर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते नजर आए जिस तरह से चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था.  उसके बाद भी आज फिर से नंदकिशोर गुर्जर ने उसी बात को दोहराया.


नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
नंदकिशोर गुर्जर को नारे को लेकर लोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया है.  इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने जवाब मांगा था.  लेकिन अभी तक बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने जवाब दाखिल नहीं करा और उनके ऊपर लोनी थाने में मुकदमा दर्ज भी हो गया है. चुनाव आयोग के नोटिस के बाद भी नंदकिशोर गुर्जर ने अपने नारे को फिर से दोहराया है. ऐसे में देखना होगा कि चुनाव आयोग नंदकिशोर गुर्जर पर क्या कार्रवाई करता है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों में आजम खान की हो सकती है एंट्री, समाजवादी पार्टी दे रही है इतने टिकट


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला