नोएडा, एबीपी गंगा। समाजवाजदी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। आजम के विवादित बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें एक और नोटिस भेजा है। आयोग ने नोटिस भेजकर उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। इस नोटिस में चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि पहली नजर में आजम खान ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। नोटिस का जवाब ना देने पर आजम के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी।


बतादें कि इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ 'खाकी अंडरवीयर' टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने आजम के प्रचार करने पर तीन दिनों की रोक लगा दी थी। आजम खान ने बीते रविवार को रामपुर में एक जनसभा के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से जया प्रदा के खिलाफ ये टिप्पणी की थी।


आजम के बेटे ने बताया, क्यों मिला नोटिस
वहीं आजम के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने अपने पिता को नोटिस भेजे जाने की वजह बीजेपी को बताया है। मंगलवार अब्दुल्लाह ने कहा कि बीजेपी को खुश करने के लिए आजम खान को बैन करना जरूरी था, क्योंकि योगी को भी बैन किया था तो ये न लगे की बीजेपी के खिलाफ कोई कार्रवाई कर दी। अब्दुल्लाह ने इसके अलावा सवाल किया, 'आपने उन्हें चुनाव प्रचार से केवल इसलिए प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम है? प्रतिबंध लगाने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया था, सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था।