(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलान, अधिसूचना जारी
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चेयरमैन का चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच होगा. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की तरफ से सूचना दी गई है.
लखनऊ: हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चेयरमैन का चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच होगा. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की तरफ से सूचना दी गई है. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने अधिसूचना जारी की है.
राज्य निर्वाचन आयोग जारी करेगा अधिसूचना
पंचायती राज विभाग की तरफ से भेजे गई भेजी गई चिट्ठी के आधार पर अब राज्य निर्वाचन आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करेगा. या ये भी कह सकते हैं कि, चुनाव का पूरा शेड्यूल राज्य निर्वाचन आयोग जारी करेगा. ये भी संभव है कि कल ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर दे.
सम्पन्न हुई मतगणना
वहीं, 12 जून को त्रिस्तरीय पंचायत में रिक्त रह गए पदों के लिए हुए चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती 638 मतगणना केन्द्रों पर सम्पन्न हो गई. प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि रिक्त रह गए पदों पर निर्वाचन की अधिसूचना विगत 31 मई को निर्गत की गई थी. रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए 2,53,036 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें 26 प्रधान, 1 सदस्य जिला पंचायत, 44 सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं 2,06,941 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
घोषित कर दिए गए हैं परिणाम
सदस्य, जिला पंचायत के रिक्त 6 पद, सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त 186 पद, प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 156 पद और सदस्य ग्राम पंचायत के 14,179 रिक्त पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
रिक्त रह गए हैं पद
प्रधान ग्राम पंचायत के 2 पदों- श्रावस्ती के सिरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर देवमन एवं खैरी तराई तथा 6384 रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए कोई नामांकन प्राप्त ना होने के कारण रिक्त रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: