Election Result 2022: चुनावी नतीजों से पहले जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय, ABP न्यूज के पैनलिस्ट की जुबानी
Election Result: UP समेत 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है, लेकिन लगभग सभी का ये मानना है कि UP में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. वहीं ज्यादातर सी वोटर के सर्वे के साथ हैं.
Election Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. इस बीच एबीपी न्यूज पर आज के नतीजों को लेकर एक्सपर्ट्स क्या बता रहे हैं, हम जान लेते हैं. आज के नतीजों को लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. इस बीच वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे को ही अपना अनुमान बताया है. वहीं ग्राउंड रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार पंकज झा ने भी सी वोटर के सर्वे को नतीजों में बदलने का अनुमान लगाया है. बता दें कि सी वोटर के सर्वे में यूपी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है.
एक्सपर्ट्स और उनकी राय
प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
प्रदीप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड और गोवा में मामला फंस सकता है, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे है. वहीं उन्होंने बताया कि यूपी का चुनाव कुछ पश्चिम बंगाल की तरह ही है, जहां पर जबतक नतीजे नहीं आये थे तबतक मामला फंसा लग रहा था, लेकिन जब नतीजे आये तो लोग चौंक गये. यही हाल यूपी में भी होने वाला है, जब नतीजे आयेंगे तो बीजेपी 300 से ज्यादा सीटे ला सकती है.
अभय दुबे, प्रोफेसर, CSDS
अभय दुबे ने बताया कि बीजेपी को 250 प्लस सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं समाजवादी पार्टी के ग्राफ में काफी उछाल आया है, लेकिन अखिलेश यादव में शायद नॉकआउट पंच करने की क्षमता नहीं है, इसलिए अखिलेश यादव की स्थिति लगभग वही होगी जो बिहार में तेजस्वी यादव की थी.
दिबांग, वरिष्ठ पत्रकार
वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने कहा कि अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल, ये तीन चेहरे हैं, जो राजनीति में कम से कम दो दशकों तक दिखेंगे, इसलिए ये चुनाव इनके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. वहीं उन्होंने बताया कि सी वोटर का सर्वे ही लगभग नतीजों में बदलेगा.
मनीषा प्रियम, राजनीतिक विश्लेषक
मनीषा प्रियम का मानना है, कि एबीपी न्यूज के सर्वे जैसे ही नतीजे आने संभावना है. इसमें पांच-दस सीटों का अंतर रहने की संभावना है. वहीं उन्होंने कहा कि महिलाएं खुलकर अपने मतदान के बारे में नहीं बताती है. इसलिए महिलाओं को साइलेंट वोटर को कहना कि उन्होंने एक ही जगह वोट किया है, तो ऐसा कहना सही नहीं होगा.
पंकज झा, वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश में जबरदस्त ग्राउंड रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार पंकज झा ने बताया कि यूपी में गोलबंदी और जातिबंदी सबसे बड़ा फैक्टर है, लेकिन सी वोटर का सर्वे ही लगभग नतीजों में बदलेंगे.