(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Result 2022: यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में बागियों का कैसा है हाल, जानें- कौन चल रहा है आगे और कौन पीछे
UP Election Result 2022: फाजिलनगर सीट से बीजेपी के बागी नेता और सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार कुशवाहा 28363 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
Election Result 2022: उत्तर प्रदेश (UP), उत्तराखंड (Uttarakhand) और पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक ज्यादातर बागी नेताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसी भी एक दल से दूसरे दल में जाना काम नहीं आ रहा है. यूपी की बात करें तो यहां कई बड़े नेता बीजेपी (BJP) से सपा (SP) में शामिल हुए थे. हालांकि उनमें कई अपनी सीट बचाते हुए दिख रहे हैं, तो कई हार के करीब है. यही हाल उत्तराखंड और पंजाब का भी है. आइये जानते हैं उन बड़े नेताओं की इस समय क्या स्थिति है, जो बागी होकर चुनावी मैदान में हैं.
यूपी
स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर)
फाजिलनगर सीट से बीजेपी के बागी नेता और सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य इस समय पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार कुशवाहा 28363 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य दूसरे नंबर पर हैं.
दारा सिंह चौहान (घोसी)
दारा सिंह चौहान भी चुनाव से पहले भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. सपा ने उन्हें घोसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. अब तक की मतगणना में वे भाजपा के विजय कुमार राजभर से 3030 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
धर्म सिंह सैनी (नकुड़)
सहारनपुर की नकुल विधानसभा सीट बीजेपी के बागी नेता और सपा प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी आग चल रहे हैं. धर्म सिंह सैनी भाजपा के मुकेश चौधरी से 22, 287 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भगवती प्रसाद (घाटमपुर)
भाजपा के बागी भगवती प्रसाद सपा के टिकट पर घाटमपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक की मतगणना में भगवती 9799 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के सरोज आगे चल रहे हैं.
रोशन लाल वर्मा (तिलहर)
सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रोशन लाल वर्मा तिलहर विधानसभा सीट से 7024 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा की सलोना कुशवाहा दूसरे नंबर पर हैं और बसपा के नवाब फैजान अली खान तीसरे नंगर पर चल रहे हैं.
डॉ. अजय कुमार (बारा)
बारा विधानसभा क्षेत्र से डॉ. अजय कुमार भाजपा के तत्कालीन विधायक हैं. लेकिन वह भाजपा का साथ छोड़कर बसपा से चुनावी मैदान में है. डॉ. अजय कुमार 2012 के विधानसभा में समाजवादी पार्टी से चुनाव जीत कर विधायक बने थे. वहीं 2017 में डॉ. अजय भाजपा के खेमे में गए और विधायक बने. लेकिन 2022 के चुनाव में डॉ. अजय बसपा के साथ चले गये हैं. डॉ. अजय कुमार 4746 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
पंजाब
राणा प्रताप सिंह (सुल्तानपुर लोधी)
सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस के बागी राणा गुरजीत के बेटे राणा प्रताप सिंह 6200 वोट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा चौथे नंबर पर हैं.
राणा गुरजीत सिंह (कपुरथला)
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार राणा गुरजीत सिंह ने कपुरथला सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मंजू राणा को हराकर जीत हासिल की है. राणा गुरजीत कांग्रेस के बागी विधायक हैं. राणा गुरजीत सिंह के बेटे आजाद चुनाव लड़ रहे हैं.
अंगद सिंह (नवांशहर)
कांग्रेस के टिकट नहीं देने पर निर्दलीय मैदान में उतरे अंगद सिंह इस समय पीछे चल रहे हैं और तीसरे नंबर पर हैं. आपको बता दें कि अंगद सिंह रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस की बागी अदिति सिंह के पति हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में शुरूआती रुझानों में हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई रावत लैंसडाउन सीट से पीछे चल रही हैं. उनका मुकाबला भाजपा के दलीप रावत से है. चुनाव से ठीक पहले हरक सिंह रावत ने भाजपा छोड़कर अपनी बहू के साथ कांग्रेस ज्वाइन की थी, जिसके बाद कांग्रेस ने अनुकृति को लैंसडाउन से चुनाव में उतारा है. वे इस समय 5950 वोटों से पीछे चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election Result 2022 Live: अखिलेश यादव के हिस्से आएगा इंतजार, यूपी में फिर एक बार योगी सरकार