Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में बीजेपी की शानदार जीत के बाद बाबा बालक नाथ का नाम सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की फेहिरस्त में बाबा बालक नाथ का नाम भी शामिल है. समर्थक बाबा बालक नाथ को राजस्थान का 'योगी' बताने में लग गए हैं. अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी बाबा बालक नाथ के समर्थन में आ गया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने बीजेपी के केंद्रीय नृतेत्व से बाबा बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके नाम का असर पूरे देश में है.


बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग


बाबा बालक नाथ को राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना बहुत अच्छा फैसला होगा. उन्होंने कहा किसी संत के मुख्यमंत्री का पद संभालने से घोटाले कम होते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण दिया. महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि आज हिंदू समाज जाग उठा है.


साधु-संतों ने बीजेपी आलाकमान से लगाई गुहार


बीजेपी की शानदार जीत के पीछे हिंदुओं का एकमुश्त वोटबैंक है. बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने से राजस्थान का अच्छा विकास होगा. निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी का कहना है कि बाबा बालक नाथ हर तरह से संपन्न हैं. उनको मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित करना राजस्थान के साथ हरियाणा को भी फायदा होगा. रोहतक में बाबा बालक नाथ की गादी है. बाबा बालक नाथ का राजस्थान राजनीतिक क्षेत्र है. मुख्यमंत्री बनाए जाने पर साधु-संत बीजेपी के फैसले का स्वागत करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, सीपी जोशी और महंत बालक नाथ की चर्चा जोर शोर से चल रही है. बता दें कि बाबा बालक नाथ की तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की जाती है. 


Basti Rape Case: बस्ती में दो साल तक बेटी बनती रही दरिंदगी की शिकार, पत्नी की शिकायत पर पति पहुंचा हवालात