(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Results 2023: विधानसभा चुनावों की काउंटिंग के बीच अनुप्रिया पटेल ने यूपी में सीट शेयरिंग पर किया बड़ा दावा, BJP की बढ़ी मुश्किल
UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में राजनीतिक हलचल तेज है. आज मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों के नतीजे भी घोषित किए जा रहे हैं. इसी बीच अनुप्रिया पटेल ने सीट-बंटवारे पर बयान दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: देश के चार राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. इन चुनावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल करार दिया जा रहा है. जिसे देखते हुए सियासी हलचल भी तेज है. इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी के साथ सीट-बंटवारे समझौते के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हमारे सांसद हैं. हमने सीट बंटवारे पर अभी तक बीजेपी के साथ चर्चा नहीं की है. इस संबंध में सही समय पर चर्चा की जाएगी. हम एनडीए के एक महत्वपूर्ण घटक हैं और हमने चार चुनाव (2014, 2017, 2019, 2022) एक साथ लड़े हैं और भविष्य में भी गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.
"जाति जनगणना के पक्ष में"
अपना दल (सोनेलाल) प्रमुख अनुप्रिया पटेल जाति जनगणना के पक्ष में भी हैं. उन्होंने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी जाति जनगणना के सपोर्ट में है और उनके सहयोगी इसके बारे में जानते हैं. अपना दल (एस) ने संसद और एनडीए की बैठकों में हर मंच पर जाति जनगणना के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए हैं.
VIDEO | "We have not held a discussion with the BJP on seat-sharing yet. A discussion in this regard will be held at the right time," says Union MoS and Apna Dal (S) leader @AnupriyaSPatel in response to a media query on her party's seat-sharing deal with BJP for 2024 Lok Sabha… pic.twitter.com/hRqu88tqbE
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2023
अनुप्रिया पटेल ने और क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं, हम यह चाहते हैं और हमारी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी इस बात से पूरी तरह अवगत है. ये पूछे जाने पर कि क्या अपना दल (एस) मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के प्रयास कर रहा है, पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की राजनीति करती रही है. हम पिछड़े और कमजोर वर्गों के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं:
Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी गोकशी मामलों की डिटेल, कहा- गंभीरता से देखें
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply