MP Assembly Election Result 2023: बीजेपी को तीन राज्यों की मतगणना के रुझानों में बहुमत मिल गया है. आज निर्वाचन आयोग चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित कर रहा है. बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में रुझानों में प्रचंड बहुमत मिल गया है. इससे गदगद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. बीजेपी नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी जीत करार दिया है. 


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रुझानों के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस का सफाया हो गया है और हमें गर्व है कि हमने सेमीफाइनल (2024 लोकसभा चुनाव से पहले) जीत लिया है. केशव मौर्य ने इन नतीजों का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व और हमारी पार्टी की विचारधारा को समर्थन मिला है.



"फिर से कमल खिल उठा"


डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है. फिर से कमल खिल उठा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है. भारत के मन में मोदी है, मोदी के मन में भारत है. 


"चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक सिखाया"


केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक सिखाया है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है, वो मोदी की गारंटी है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है. आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. इनमें तीन राज्यों के रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिल गया है.


ये भी पढे़ं:


MP, Rajasthan और Chhattisgarh के रुझानों में BJP को बहुमत, केशव प्रसाद मौर्य बोले- कमल की आंधी है


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply