1.

सियासत से जुड़ी आज सबसे बड़ी खबर मैनपुरी से है। एक वक्त एक दूसरे के दुश्मन रहे माया-मुलायम सिंह यादव जब एक ही मंच पर दिखाई दिए। दोनों ने एक दूसरे का समर्थन किया। जहां मुलायम ने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा हम सभी एक मंच हैं ये खुशी की बात है। वहीं मायावती ने कहा कि पार्टी हित में और जनहित में कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने मुलायम सिंह को जिताने की अपील की।

2.

चुनाव आयोग द्वारा सीएम योगी के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध आज खत्म हो गया। योगी पर बैन के खत्म होने के साथ उनकी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां शुरु हो गई हैं। इनमें सबसे पहले वे संभल पहुंचे और उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। मायावती पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों से वोट की अपील करती हैं लेकिन हम जाति के आधार पर काम नहीं करते।

3.

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की स्टार प्रचारक चुनावी दौरे पर आज अमेठी में हैं। दस बजे अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगी। इसके बाद शाम को करीब चार बजे वह कानपुर जाएंगी। जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में उनका रोड-शो है।

4.

रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में आज अमर सिंह प्रचार करेंगे। वे दोपहर एक बजे रामलीला मैदान स्वार और शाम 7 बजे राम मनोहर लोहिया पार्क ज्वाला नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

5.

अमेठी में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने प्रियंका गांधी के वाराणसी से लड़ने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उनका मन है कि वो वाराणसी से चुनाव लड़े और अमेठी के लोग यहां चुनाव खत्म होने के बाद वाराणसी जाएंगे और प्रियंका जी के चुनाव प्रचार में जुटेंगे।

6.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना की आर्थिक मदद के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने पूछा, इस तरह की घोषणा वोटरों को रिश्वत देने की कैटेगरी में क्यों नहीं। क्यों न पार्टी के खिलाफ पाबंदी या दूसरी कोई कार्रवाई की जाए। अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी जवाब मांगा। कांग्रेस पार्टी और चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया।

7.

कांग्रेस संत कबीर नगर का प्रत्याशी बदलेगी। परवेज आलम की जगह भालचंद यादव हो सकते हैं अगले उम्मीदवार। दूसरी तरफ भाल चंद्र यादव खलीलाबाद लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं।

8.

कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है। तेज तर्रार प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मथुरा में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनसे बदतमीजी की थी। इसे लेकर प्रियंका नाराज चल रही थी।यही नहीं उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में प्रियंका शिवसेना में शामिल हो गईं।

9.

चुनाव आयोग ने गोवा के सरकारी कर्मचारियों को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर राज्य में कोई भी कर्मचारी किसी पार्टी विशेष या उम्मीदवार के लिए प्रचार करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कुणाल ने सरकारी कर्मचारियों को किसी भी चुनाव प्रचार-प्रसार गतिविधियों में शामिल होने से मना किया है।

10.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिए बयान की रिपोर्ट चुनाव आयोग में भेजी है, जिसमें राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा था कि 'चौकीदार चोर है'।