लखनऊ, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। अभी तक की रुझानों के मुताबिक, एक बार फिर से एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाती दिख रही है। इतना ही नहीं, बीजेपी अकेली न सिर्फ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है बल्कि 2014 का अपना खुद भी तोड़नी नजर आ रही है। रुझानों की मानें तो एनडीए 350 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है, यूपीए 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है। बात उत्तर प्रदेश की करें तो बीजेपी यहां 59, महागठंबनध 18 और कांग्रेस महज एक सीट (रायबरेली) पर बढ़त बनाए हुए है।
VIP उम्मीदवार : कौन जीता, कौन हारा
वाराणसी
वाराणसी लोकसभा सीट से एक बार फिर से प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने बंपर जीत हासिल की है। जहां महागठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय तीसरे नंबर पर रहे। मोदी चार लाख से भी ज्यादा मतों से वाराणसी से जीत का परचम लहराया रहे हैं। इस बार मोदी ने 2014 का खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2014 के चुनाव में मोदी 3.37 लाख वोटों से जीते थे। बता दें कि इस बार वाराणसी में 56.97 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2014 की अपेक्षा दो प्रतिशत कम रहा। पिछले चुनाव में यहां पर 58.35 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
अमेठी
न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश की बहुचर्चित लोकसभा सीट अमेठी में इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हालत पस्त है। बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी इतिहास रचने की राह पर हैं। कांग्रेस की विरासत कही जाने वाली अमेठी से राहुल गांधी हार रहे हैं। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने अमेठी से अपनी हार स्वीकारते हुए स्मृति ईरानी को बधाई दी है। बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट से ही साल 2004 के चुनाव जीतकर राहुल पहली बार संसद पहुंचे थे। वे पिछली तीन बार से लगातार इस सीट से सांसद हैं।
आजमगढ़
यूपी की हॉट सीटों में शामिल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो लाख वोटों की निर्णायक बढ़त से जीत रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ दूसरे नंबर पर रहे। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से अखिलेश की पिता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह ने जीत दर्ज की थी।
उन्नाव
उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व सीटिंग एमपी साक्षी महाराज बंपर जीत दर्ज की है। साक्षी महाराज ने चार लाख से भी ज्यादा मतों से गठबंधन प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ल को हराया। वहीं, कांग्रेस की अन्नू टंडन तीसरे स्थान पर रहीं। 2014 में भी यहां से साक्षी महाराज ने सपा के अरुण शुक्ला को करीब 3 लाख मतों से मात देकर जीत हासिल की थी।
गौतम बुद्धनगर
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा से इस बार भी बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इस सीट से गठबंधन के सतवीर नागर को हराया, कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अरविंद कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे।
गोरखपुर
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी व भोजपुरी सिनेस्टार रवि किशन रुझान में रिकॉर्ड जीत दर्ज की। रवि किशन ने गठबंधन से सपा प्रत्याशी राम भुवाल निषाद को तीन लाख से भी ज्यादा मतों के अंदर से हराया।
लखनऊ
लखनऊ लोकसभा सीट से एक बार फिर राजनाथ सिंह ने अभूतपर्व जीत दर्ज की है। राजनाथ सिंह ने 6,27,8 81 वोटों से जीत दर्ज की। गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 2,82,858 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम तीसरे स्थान पर रहे।
कन्नौज
कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव हार रही हैं। बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक 25599 मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, डिंपल यादव 385823 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बदायूं
भाजपा ने बदायूं लोकसभा की सीट सपा के धर्मेंद्र यादव से लगभग 22 हज़ार वोट से जीती। हालांकि, औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। जीती हुई उम्मीदवार संघमित्रा ने अपनी जीत का श्रय मोदी,अमित शाह और अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला कल्याण और शिक्षा होगी।
मथुरा
मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जीत दर्ज की।