नोएडा: नोएडा के सड़कों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अब नोएडा प्राधिकरण इलेक्ट्रिक वैक्यूम वाहनों का इस्तेमाल करेगी. गुरुवार को नोएडा अथॉरिटी ने दो इलेक्ट्रिक वैक्यूम वाहन सहित सात वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. नोएडा प्राधिकरण द्वारा मैकेनिकल स्वीपिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत शहर में पहले कूड़े को साफ करने और स्वच्छ बनाए जाने का काम किया जा रहा है.


नोएडा के सेक्टर 125 स्थित नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश ने दो इलेक्ट्रिक वैक्यूम वाहन सहित सात वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये इलेक्ट्रिक वाहन मकैनिकल स्वीपिंग के अभियान में अब नोएडा की सड़कों से कूड़े-कचरे को साफ करेगी. इस मोके पर प्राधिकरण के अधिकारी प्रोजेक्ट इंजीनियर विजय रावल व ओएसडी इंदु प्रकाश मौजूद रहे.


इंदु प्रकाश ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में दिन में 8 घंटे चलेगा. सुबह सड़कों पर झाड़ू लगने के बाद ये मशीनरी गाड़ियां पूरे दिन सड़कों से कूड़ा-कचरों को उठाएंगी.


शहर को साफ करने में इलेक्टिक वाहन की होगी बड़ी भूमिका


नोएडा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अब मार्केट में फैलने वाले कचरे को साफ करने के लिए में भी इलेक्ट्रिक वेक्यूम वाहन का इस्तेमाल किया जाना शुरू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें.


औरेया में डीएम की कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप, दो पर एफआईआर दर्ज