हलद्वानी, एबीपी गंगा। दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सरकारी विभाग करोड़ों रुपए का बिजली का बिल दबा कर बैठे हैं। नैनीताल जिले के करीब 30 सरकारी विभाग पर करीब 7 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली का बिल बकाया है। बिजली विभाग द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी ये विभाग बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। बिजली बिल में सबसे ज्यादा अधिक बिल नगर पालिका नैनीताल, पुलिस विभाग, दूरसंचार विभाग, शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,पीडब्ल्यूडी विभाग का बाकी है।
वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, ऐसे में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ वसूली का अभियान चला रखा है। नगर निगम के ऊपर 2 करोड़ 67 लाख 62 हजार 824 रुपये, नैनीताल पुलिस पर 89 लाख 70 हजार, दूरसंचार विभाग पर 80 लाख, शिक्षा विभाग पर 72 लाख 41 हजार, स्वास्थ्य विभाग पर 66 लाख 86 हजार, पीडब्ल्यूडी पर 31 लाख 6 हजार, नगर पालिका भवाली पर 22 लाख 11 हजार, राजस्व विभाग पर 11 लाख 44 हजार, वन विभाग पर 20 लाख 72 हजार बकाया है। इसके अलावा कई ऐसे सरकारी विभाग हैं, जिनके ऊपर लाखों रुपए का बकाया है।