भीषण गर्मी में मेरठ में दोगुनी हुई बिजली की डिमांड, कई घंटे की कटौती, दावों की खुली पोल
Meerut News: कई इलाकों में घंटों की कटौती हो रही है इसके पीछे बिजली विभाग का कमजोर सिस्टम बड़ी वजह है. सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए शटडाउन लेना पड़ रहा है और जिसकी वजह से घंटों बिजली गुल हो रही है.
UP News: भीषण गर्मी में मेरठ में बिजली की डिमांड दोगुनी हो गई है. आलम ये है कि शहर से देहात तक कई-कई घंटे की कटौती की जा रही है. देहात के इलाके में सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं. कहीं जर्जर तार डैमेज हो रहे हैं तो कहीं केबिल बॉक्स तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं या खराब हो रहे हैं. भीषण गर्मी से लोग पसीना-पसीना हैं और रही सही कसर कटौती ने पूरी कर दी है. मेरठ में बिजली की डिमांड बढ़कर 1100 मेगावाट हो गई है
बिजली की डिमांड शहर ही नहीं बल्कि देहात के इलाकों में भी दोगुनी हो गई है. एसी, पंखे और कूलर इस डिमांड को बढ़ा रहे हैं. शहरी इलाके में गर्मी से पहले करीब 400 मेगावाट बिजली की खपत थी, जो भीषण गर्मी पड़ने के बाद बढ़कर 700 मेगावाट के आंकड़े को पार कर गई है. देहात की बात करें तो गर्मी से पहले 200 मेगावाट की डिमांड थी लेकिन जैसे ही आसमान से आग बरसनी शुरू हुई ये डिमांड बढ़कर 400 मेगावाट हो गई. इस बढ़ी डिमांड ने बिजली महकमे के सामने भी परेशानी खड़ी कर दी है, क्योंकि कमजोर सिस्टम कभी भी धोखा दे जाता है.
कहीं टूट रहे तार कहीं ट्रांसफार्मर दे रहे धोखा
बिजली महकमा भले ही अपना सिस्टम दुरुस्त करने का कितना भी बड़ा दावा क्यों हो न करता हो, लेकिन हर बार भीषण गर्मी में इसके कमजोर सिस्टम की हवा निकल जाती है. शहर से लेकर देहात तक बुरा हाल है. कहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं तो कहीं बिजली के कमजोर और जर्जर तार टूट रहे हैं, जिसकी वजह से 24 घंटे बिजली का सपना इस भीषण गर्मी से अधूरा ही नजर आ रहा है. ब्रह्मपुरी, माधवपुरम, सेंट्रल मार्केट, जानी, गंगानगर सहित कई इलाकों में दिक्कत ज्यादा है. मोहनपुरी में तो 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लोड ज्यादा होने से गर्म हो गया जिसे ठंडा करने के लिए कूलर लगाना पड़ा.
भीषण गर्मी में कई जगह लोग बिजली ही नहीं पानी को भी तरस रहे हैं. जानी खुर्द में रजवाहे के पास मार्केट का खराब ट्रांसफार्मर चार दिन बाद बदला गया, जबकि 48 घंटे में बदलने के आदेश हैं. लोग हीट वेव में बिलबिला उठा और बिजली विभाग के अधिकारी आश्वासन देते रहे. मजबूरी में व्यापारियों और स्थानीय लोगों को बिजली घर पर हंगामा करना पड़ा, तब जाकर विभाग की नींद टूटी और ट्रांसफार्मर बदला गया.
अधिकारी बोले- बिजली भरपूर है भीषण गर्मी की वजह से दिक्कत
कई इलाकों में घंटों की कटौती हो रही है इसके पीछे बिजली विभाग का कमजोर सिस्टम बड़ी वजह है. सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए शटडाउन लेना पड़ रहा है और जिसकी वजह से घंटों बिजली गुल हो रही है. चीफ इंजीनियर मेरठ जोन अर्बन धीरज सिन्हा का कहना है कि हमारी टीम 24 घंटे अलर्ट हैं, गर्मी की वजह से दिक्कत है बिजली भरपूर है, लेकिन फॉल्ट परेशानी बढ़ा रहें हैं.
वहीं चीफ इंजीनियर मेरठ जोन रूरल राघवेंद्र सिंह का कहना है सभी गैंग पूरी तरह सक्रिय हैं, जहां भी दिक्कत आ रही है टीम तेजी से काम करके बिजली व्यवस्था सुचारू कर रही है. हीट वेव की वजह से अभी कुछ दिन और दिक्कत रह सकती है, लेकिन हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.