अलीगढ़: बिजली विभाग ने सिक्योरिटी मनी को लेकर नोटिस जारी किया, उपभोक्ता हुये परेशान
अलीगढ़ में बिजली विभाग द्वारा नये नियमों का हवाला देकर एक नोटिस जारी किया है। इसके तहत अब सिक्योरिटी मनी अब 45 दिनों की जमा करनी है। ये उपभोक्ताओं के लिये ज्यादा है जिसके चलते वे परेशान हो रहे हैं
अलीगढ़, एबीपी गंगा। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के ऊपर सिक्योरिटी मनी की मार पड़ रही है। उपभोक्ताओं को 45 दिन की सिक्योरिटी मनी जमा करनी है, जो पांच हजार से लेकर एक लाख तक होगी। इससे बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम नए नियमों का हवाला देकर उपभोक्ताओं को नोटिस भेज रहा है। उनका कहना है कि वर्षों पहले सिक्योरिटी मनी जमा की थी। इतने समय में बिल बढ़ने के साथ तमाम परिवर्तन हुए हैं, इसलिए यह तो जमा करना ही पड़ेगा। अलीगढ़ में करीब 80 करोड़ रुपये सिक्योरिटी मनी वसूलने का लक्ष्य है।
सिक्योरिटी मनी के लिये ये है नया नियम नए नियम के अनुसार पांच किलोवाट और उससे ऊपर के उपभोक्ताओं को 45 दिनों की सिक्योरिटी मनी जमा करनी है। पहले यह सिक्योरिटी मनी 30 दिनों की थी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को नोटिस भी भेज दिए हैं। अलीगढ़ में शहर के चार और ग्रामीण क्षेत्र के छह अधिशासी अभियंताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे हैं। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। उनका कहना है कि पहले ही बढ़ते बिल से वह परेशान थे, अब अचानक सिक्योरिटी मनी का अतिरिक्त भार डाल दिया गया है।