Ambedkar Nagar Electricity Department: अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में बिजली विभाग (Electricity Department) का उपभोक्ताओं (Consumers) पर 11 अरब 80 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. इन बकाए बिल को वसूलने के लिए बिजली विभाग की तरफ से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. लेकिन, विभाग को बिल वसूलने में उतनी सफलता नहीं मिल पा रही है जितनी मिलनी चाहिए. वहीं, हजारों उपभोक्ता ऐसे है जिनकी मृत्यु हो चुकी है तो कुछ ऐसे उपभोक्ता है जिनका एक बार कनेक्शन हो गया लेकिन बिल जमा करने का कोई रिकॉर्ड है नहीं है. 1 लाख 60 हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 10 हजार से एक लाख से तक का बिजली बिल (Electricity Bill) बकाया है.
काटे जा रहे हैं कनेक्शन
बिजली विभाग अभियान चलाकर 10 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल का बकाया रहने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट रहा है. 21 हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर एक लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है. टांडा और जलालपुर में पावर लूम होने के कारण उपभोक्तओं का ज्यादा बिजली बिल बकाया है. बताया जाता है कि पहले लूम को फिक्स रेट पर बिजली मिलती थी लेकिन अब उन्हें मीटर के हिसाब से बिल जमा करना पड़ रहा है. जिले में बिजली विभाग में 3 लाख 67 हजार 380 उपभोक्तओं के नाम कनेक्शन हैं. इन उपभोक्ताओं को जिले के 40 उपकेंद्रों से बिजली की सप्लाई होती है.
जानें बड़ी बात
बड़ी बात तो ये है कि सरकारी विभाग पर 80 करोड़ से अधिक का बकाया है और अभी तक वसूली के लिए कोई नोटिस भी नहीं जारी किया गया है. वहीं, आम उपभोक्ताओं का कनेक्शन 10000 की राशी के बकाया होने पर ही काट दिया जाता है.
लोग समय पर बिजली का बिल जमा करें
वशिष्ठ अधीक्षण अभियन्ता अम्बा प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 80 करोड़ रुपए हमारे जो सरकारी उपभोक्ता हैं उनसे आना है, पब्लिक से भी काफी पैसा आना है. कुछ अमाउंट ऐसा भी है जो प्रयास करके पब्लिक को मोटिवेट करके लिया गया है. अच्छी सप्लाई देने के लिए ये आवश्यक है कि लोग समय पर बिजली का बिल जमा करें ताकि अच्छी व्यवस्था लाई जा सके. यहां काफी सुधार की गुंजाइश है. कई बार ऐसे स्थान भी होते हैं जहां किसान हैं, साथ कई जगहों पर जागरूकता की भी कमी होती है, लेकिन हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि लोगों से बात करके उन्हें मोटिवेट किया जाए कि बिजली का बकाया बिल देना अच्छी विद्युत व्यवस्था के अत्यंत आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:
Rajya Sabha Election 2022: जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी समाजवादी पार्टी, किया ये बड़ा ऐलान
Azam Khan की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं कपिल सिब्बल? सपा नेता बोले- मैं ऐसी राजनीति नहीं करता