गोरखपुर: घाटे से उबरने की कवायद, विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर वसूले इतने लाख रुपये
कैंप में उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे गलत बिलिंग, खराब मीटर, विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया गया.
गोरखपुर. घाटे के दौर से गुजर रहा विद्युत विभाग को सरकार की तरफ से निजीकरण का अल्टीमेटम मिला है. अल्टीमेटम के बाद विद्युत विभाग अपने उपभोक्ताओं से 100 प्रतिशत वसूली की तैयारी में है.
इसी सिलसिले में गोरखपुर में विद्युत नगरीय वितरण-2 बक्शीपुर में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए कैंप लगाया. कैंप में उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं जैसे गलत बिलिंग, खराब मीटर, विद्युत आपूर्ति सहित उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया गया. इस कैंप के जरिए विद्युत विभाग ने 21 लाख 17 हजार रुपये वसूल भी किए.
उपभोक्ताओं की कई शिकायतों का हुआ समाधान
अधिशासी अभियंता यदुराम ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ये कैंप आयोजित किया गया था. रविवार को 6 पॉवर हाउस में लगाए गए इस कैंप में कुल 272 मामले आए. इन मामलों में 125 मामले बिल से संबंधित थे. इसमें 105 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया.
हर शनिवार व रविवार को लगेगा कैंप
उन्होंने बताया कि 65 मामले मीटर से संबंधित थे, जिनमें 42 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया. नए कनेक्शन के 38 मामले भी आए. इसके अलावा सप्लाई से संबंधित 27 में से 12 मामलों का लाइन मेन भेजकर निस्तारण किया गया. उन्होंने बताया कि कैंप उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हर शनिवार और रविवार को लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: