उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बिजली विभाग ने यहां एक किसान को 26 लाख का बिल थमा दिया है. बिल की भारी-भरकम राशि देखर किसान के होश उड़ गए. वहीं उसके घर में अफरा-तफरी का माहौल है.


भूमिहीन किसान को लाखों का बिल
बिजली विभाग की ये लापरवाही गंगा घाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में देखने को मिली है. यहां रहने वाले भूमिहीन किसान रामू राठौर के घर उस समय हड़कंप मच गया, जब 4 दिसंबर को उसने घर पर 26 लाख का बिजली का बिल देखा. लाखों का बिजली बिल देखकर किसान का रामू राठौर का परिवार सकते में आ गया.


रामू लगातर विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी समस्या का कोई सुध नहीं ले रहा है. पीड़ित ने बताया कि मेरे पास जमीन भी नहीं है और पांच बेटियों की शादी करनी है. 26 लाख का बिल कैसे आ गया है, समझ नहीं आ रहा. अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.


अधिकारी ने दिया बिल ठीक कराने का आश्वासन
वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारी उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि बिल को तत्काल ठीक कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तकनीकी कमी के कारण 26 लाख का बिल पहुंचा है. कभी-कभी मीटर 8 हजार की जगह 80 हजार यूनिट से बिल जनरेट कर देता है. इस तरह के और भी बिलों को तत्काल सही कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



अयोध्या: महंत नृत्य गोपाल दास की देखभाल करेगी 9 डॉक्टरों की टीम, कमरे को ICU में बदला गया


Coronavirus in UP: 24 घंटे में कोरोना से गई 21 लोगों की जान, 1381 नए मरीज भी मिले