इटावा, एबीपी गंगा। इकदिल थाने के देसरमउ में अड्डा निहाल में ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने एस डी ओ की गाड़ी पर पत्थर बरसाए। किसी तरह बिजली विभाग की टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। दरअसल, बिजली विभाग की टीम अड्डा निहाल में मीटर लगाने पहुंची थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर बिजली विभाग की टीम का ग्रामीणों से विवाद हो गया।


विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने टीम के लोगों की पिटाई कर दी। साथ ही एस डी ओ लव कुमार वर्मा की सरकारी गाड़ी से तोड़फोड़ भी की। हालांकि बिजली विभाग की टीम जान बचाकर इकदिल थाने पहुंच गई। एसडीओ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम अड्डा निहाल में मीटर लगाने गई हुई थी। गांव मे किसी भी घर में बिजली के मीटर नही लगे हुए हैं जिसके लिए बाकायदा कैम्प भी लगाया गया था। अचानक एक दर्जन लोगों ने टीम पर हमला कर दिया और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।